शिकोहाबाद जाते समय ट्रक की टक्कर से युवा पत्रकार की मौत

शिकोहाबाद जाते समय ट्रक की टक्कर से युवा पत्रकार की मौत

टूण्डला- बाइक से शिकोहाबाद जा रहे एक युवा पत्रकार की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना टूण्डला क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी गली नंबर 2 निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा पत्रकारिता करते थे। मंगलवार शाम वह किसी काम से बाइक द्वारा शिकोहाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह थाना टूण्डला क्षेत्र के हजरतपुर के पास पहुंचे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पत्रकार की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की 5 साल पहले ही शादी हुई थी। वह दो भाइयों में सबसे बड़े थे और दो मासूम बच्चों के पिता भी थे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।