मरीजों की स्वास्थ्य सेवा ही मेरा परम धर्म है-डॉ. विनीत सिंह

मरीजों की स्वास्थ्य सेवा ही मेरा परम धर्म है-डॉ. विनीत सिंह

डलमऊ रायबरेली- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में तैनात डॉक्टर विनीत सिंह मरीज के स्वास्थ्य एवं उनकी उचित इलाज के लिए जाने जाते हैं।अपनी मृदुल स्वभाव एवं मरीजों की निस्वार्थ सेवा के चलते जन-जन में लोकप्रिय हैं।डॉ विनीत सिंह स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में पिछले करीब 3 सालों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. सिंह की तैनाती से मरीजों को अच्छे इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ता है तथा शासन द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर लोगों को लाभान्वित भी करते हैं।सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सही खान-पान की सलाह देते हैं।
 
ड्यूटी के दौरान आने वाले मरीज का सही से परीक्षण कर उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी करने के पश्चात उचित सलाह एवं दवाई देकर मरीज का सही ढंग से इलाज करना डॉ विनीत सिंह की फितरत है।डॉक्टर की लोकप्रियता का यह आलम है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सैकड़ो की संख्या में मरीज डॉक्टर विनीत सिंह का इंतजार करते हैं उनके आने के बाद ही मरीज अपने इलाज के लिए उनके पास जाते हैं।
 
रात्रि कालीन सेवाओं के दौरान दुर्घटनाग्रस्त,गंभीर रोगों से ग्रसित एवं अन्य रोगों से परेशान मरीज को बेहतर सेवाएं देना उनकी पहचान है।डॉ विनीत सिंह बताते हैं कि मरीज के साथ उनका व्यवहार दोस्ताना है वह अभिवावक की तरह मरीज से उनकी तकलीफें एवं बीमारियों की जानकारी करते हैं और सही सलाह देते हैं। जिसके चलते मरीजों का स्वास्थ्य जल्दी अच्छा हो जाता है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता एवं लोगों द्वारा दिए जा रहे प्यार एवं सम्मान के चलते वह क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे पा रहे हैं।स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों ने बताया है कि असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की आर्थिक सहयोग करते है तथा उनका उचित उपचार भी करते है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|