महिला को बंधक बना कर चार लाख के जेवरात सहित नगदी लूट ले गए नकाब पोश
सिकरीगंज क्षेत्र भटियारी गॉंव के राजपुर की घटना, महिला को पीट कर सटाए हथियार, दुपट्टे से गेट में बांधकर हुए फरार
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थानां क्षेत्र ग्राम सभा भटियारी के राजपुर गांव में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया है ,जहां मंगलवार को देर शाम तीन नकाबपोष लुटेरे महिला को बंधक बना कर चार लाख के जेवरात सहित नगदी उठा ले गए , महिला को गेट के चैनल में दुपट्टे से बंध कर मारा पीटा , चीखने की आवाज सुनकर बकरी चरवाहा भागे आये ,महिला को बाधा हुआ देख दतप्रद रह गए ,चरवाहों ने महिला को छुड़ा कर उसके पति के पास फोन से सूचित कर घटना की जानकारी दिए , मौके पर पति पहुंचकर घर का नजारा देख उसके होश उड़ गए ,तत्कालीन सूचना पुलिस को दी देर रात पुलिस घटना की जांच में जुट गए।
पृरा मामला सिकरीगंज थानां के भठियारी गांव के राजपुर निवासी अजीत यादव के घर का है , जहां मंगलवार को देर शाम नक़ाब पोश बदमाश हरियार के साथ घुस गए ,उस समय अजीत यादव मार्केट करने चला गया था , इधर तीन की संख्या में घुसे नकाबपोश लूटपाट कर उसकी पत्नी सुमन देवी को पीट कर बंधक बना दिये हाथ पैर बांधकर घर को खंगाल डाले , महिला आवाज लगाना चाही तो उसके कनपटी पर हथियार लगा दिए ,मजबूर महिला को बंधक बना कर चार लाख के जेवरात उठा ले गए ,जाते जाते महिला को दुपट्टे से बांध दिया। बकरी चरवाहों ने महिला के चीखने आवाज पर भाग कर आए और बंधन से मुक्त किये । उसके पति मौके की घटना को देख आवक रह गया ,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई ।
सीओ खजनी ने बताया मामला सामने आया है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List