कुशीनगर : फीडर ट्रेड से आईटीआई का छात्र बन गया लॉकर काटने वाला चोर

बैंक में चोरी गये ₹ 05 लाख के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

कुशीनगर : फीडर ट्रेड से आईटीआई का छात्र बन गया लॉकर काटने वाला चोर

कुशीनगर। जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा कुन्दन सिंह क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा आज मंगलवार को महुआरी तिराहा के पास से बैक में चोरी करने वाले देवर्षि पाण्डेय पुत्र योगेश्वर पाण्डेय निवासी नाउमुण्डा थाना कोतवाली हाटा गिरफ्तार हो गया।
 
गिरफ्तार अभियुक्त महाराणा प्रताप इण्टर कालेज गोरखपुर से वर्ष 2019-20 मे इण्टर पास कर फीटर ट्रेड से आईटीआई नीना थापा सुहास निजी औद्योगिकीकरण कूडा घाट गोरखपुर विद्यालय से डिग्री ली तथा उसके बाद अभियुक्त एओ स्मिथ मल्टीनेशनल कम्पनी मे ठेकेदारी के बेस पर कार्य करने लगा जिनके स्टोर में अभियुक्त गोदरेज जैसी कई कम्पनीयो के बडे-बडे लाकर, स्ट्रांग रुम के प्रयोजन से बैंको इत्यादि मे भारी मात्रा मे नगद रुपये को स्टोर कर रखने के काम आती है तथा जिन पर ऐलार्म व सेन्सर लगा रहता है को भली-भांति देखकर उनकें सिस्टम को समझ कर अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए सेंध लगाकर स्ट्रांग रुम में प्रवेश कर गैस कटर जिसमे आक्सीजन सिलेण्डर व केन मे ब्यूटेन गैस के मिश्रण से स्ट्रांग रुम की लोहे की चारदिवारी को काटने का सफल प्रयास किया जाता था।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|