ग्रामीण पत्रकारिता लोकतंत्र की रीढ़-उदयराज मिश्र
On
अम्बेडकरनगर। ग्रामीण पत्रकारिता वंचितों, शोषितों, विद्यार्थियों, किसानों और मजदूरों की आवाज औरकि लोकतंत्र की नियामक मेरुदंड है।जिसके बगैर न तो स्वस्थ समाज की संरचना की जा सकती है और न ही सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन ही मुमकिन हैं।
ये उद्गार दैनिक जागरण के पूर्व उपसंपादक व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने व्यक्त किये।श्री मिश्र ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन,अम्बेडकरनगर द्वारा स्थानीय देवरिया बाजार में आयोजित एकदिवसीय ग्रामीण पत्रकारों की कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 1986 में बलिया में स्व बालेश्वर यादव की अध्यक्षता में गठित ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन आज पूरे उत्तर प्रदेश के कुल 75 जनपदों में गठित और क्रियाशील है।जिसके अंतर्गत अम्बेडकरनगर जिला इकाई द्वारा आज राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका विषयक संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन ब्लूमिंग चिल्ड्रन एकेडमी, देवरिया बाजार में ग्रापए के जिलाध्यक्ष पत्रकार सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिक्षाविद व स्तम्भकार उदयराज मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि जानेमाने पत्रकार व मण्डलीय संरक्षक शरीफ मसूदी तथा संचालन दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार व ग्रापए के जलालपुर तहसील अध्यक्ष नियाज सिद्दीकी ने किया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षाविद उदयराज मिश्र ने ग्रामीण पत्रकारों को गाँव, गली,गरीबों,वंचितों,विद्यार्थियों,किसानों व नौजवानों की आवाज बताते हुए सामाजिक परिवर्तन के असल संवाहक की संज्ञा देते हुए राष्ट्रनिर्माण में चौथे स्तम्भ की भूमिका पर व्यापक प्रकाश डाला तथा पत्रकारों का आह्वाहन किया कि दलीय व राजनैतिक लगावों के साथ-साथ अधिकारियों से दोस्ताना रवैया अपनाने के बावजूद खबरों की सत्यता और वस्तुनिष्ठता से कोई समझौता न करें।
उन्होंने कहा कि जबजब मीडिया कुंद हुई है,तबतब अफसरशाही बेलगाम होती है।अतएव अंतिम सोपान पर खड़े व्यक्ति की आवाज संसद के भीतर पहचाने तक ग्रामीण पत्रकारों का दायित्व अत्यंत जोखिम भरा होने के बावजूद नैसर्गिक न्याय का कार्य है।श्री मिश्र ने शासन से ग्रामीण पत्रकारों को भी जनपदीय पत्रकारों की भांति मान्यता व सुविधाएं प्रदत्त किये जाने की मांग की।
ध्यातव्य है कि कार्यशाला को जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मण्डलीय संरक्षक शरीफ मसूदी, जिला उपाध्यक्ष लालमणि गौड़, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार मनोज यादव,एकेडमी के प्रबन्धक रमेश कुमार गुप्ता सहित अनेक पत्रकारों व पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
19 Jun 2025 21:14:35
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता नई दिल्ली। दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List