कुशीनगर : खड्डा में आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का होगा भ्रमण कार्यक्रम
कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में जुटे आला अफसर
कुशीनगर। जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनपद कुशीनगर में सम्भावित आगमन एवं भ्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रुप से तहसील खड्डा के तुर्कहा प्राथमिक विद्यालय के मैदान में हेलीपैड, पार्किंग स्थल आदि के तैयारियों के सम्बन्ध में बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को समय से तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आला अधिकारियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न होने पाये के संबंध में सभी को कड़े निर्देश दिये गये।
Comment List