तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर एक की मौत आठ घायल

तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर एक की मौत आठ घायल

चुनार, मीरजापुर । थाना क्षेत्र के वाराणसी-मीरजापुर मार्ग पर समसपुर गांव के समीप खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप सवार एक वृद्ध की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से दो घायल युवकों को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर सवा तीन बजे की है। पिकअप सवार मीरजापुर से खोवा बेच कर वापस घर के लिए जा रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से छह घायलों को पहले समसपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया।
 
साथ ही गंभीर रूप से घायल राजेंद्र जायसवाल (65) पुत्र जवाहिर जायसवाल भुइली खास अदलहाट, पिकअप चालक जमुना (40) निवासी शेरवा जमालपुर तथा चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के रामअचलपुर निवासी मनोहर पटेल (45) पुत्र रामअधार को सीएचसी ले जाया गया। और स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती  पार्वती पत्नी भोला उम्र 60 वर्ष निरमलवा पहाड़ी थाना अहरौरा राजा पुत्र अशरफी उम्र 25 भुइली ख़ास शेरवा मुन्नी लाल पुत्र लाल जी उम्र 42 वर्ष लठिया सहजनी शेरवा  शेरवा रामअवतार पुत्र मुरारी उम्र 22 वर्ष बेलहरा अदलहाट ,सुनीता पत्नी बचाऊं उम्र 45 वर्ष राजापुर लहगपुर मिर्जापुर ,प्रिंस पुत्र धर्मचंद्र उम्र 6 वर्ष राजापुर लहगपुर मिर्जापुर का इलाज चल रहा है।
 
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। निरीक्षक रामप्रीत यादव ने बताया कि मीरजापुर से खोवा बेचने के बाद पिकप पर सवार होकर सभी वापस जमालपुर व अदलहाट क्षेत्र के लिए जा रहे थे। समसपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे हादसा हुआ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel