दो करोड़ 53 लाख लागत से सुधरेगी सेमरपहा से कस्बे तक की सड़क
यूपीआईए के चेयरमैन रोहिताश्व सिंह के प्रयास से स्वीकृत हुआ फंड
On
लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के सेमरपहा से लेकर गांधी चौराहा होते हुए कस्बे के डलमऊ तिराहा तक खस्ताहाल सड़क की मरम्मत को लेकर एनएचएआई की ओर से लोक निर्माण विभाग को दो करोड़ 53 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। जल्द ही खस्ताहाल सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश्व सिंह तूफानी ने गत दिनों सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर खस्ताहाल सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की थी।
बांदा से टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग 232 पर सेमरपहा से लेकर रायबरेली रोड तक बने बाईपास का रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उस पर आवागमन को रोक दिया गया था। तब से लेकर फतेहपुर की ओर से आने वाले वाहन कस्बे से होकर गुजर रहे हैं। ओवरलोड वाहनों के कारण सेमरपहा से लेकर कस्बे तक की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। भारी वाहनों के आवागमन के कारण कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। साल भर के भीतर ही सड़क दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। श्री सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन व राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारियों को सड़क की मरम्मत कराए जाने को लेकर पत्र लिखा था। गत 27 जून को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आयोजित उद्योग बंधुओं की बैठक के दौरान भी उन्होंने इस मुद्दे को उठाया और इसे एजेंडे में शामिल कराया था।
लखनऊ में उद्योग बंधुओं की बैठक में मंडलायुक्त रोशन जैकब के समक्ष भी उन्होंने टूटे पड़े रेलवे ओवर ब्रिज की मरम्मत और खस्ताहाल सड़क के कारण जिले सहित आसपास के अन्य जिलों के उद्योगों पर पर पड़ प्रभाव को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की ओर से उन्हें पत्र जारी कर सूचित किया गया कि खस्ता हाल सड़क के मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को दो करोड़ 53 लाख सत्तासी हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं। जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा। श्री सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री, उपायुक्त उद्योग, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन व आद्योगिक अवस्थापना मनोज सिंह, जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List