कुशीनगर : आबादी निकट गन्ने के चकरोड पर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत 

कुशीनगर : आबादी निकट गन्ने के चकरोड पर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत 

कुशीनगर (स्वतंत्र प्रभात)। जिले जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माघी कोठिलवा (ध्रुव सिंह टोला ) पर लगे रिलायंस टॉवर के पास घने गन्ने की खेत के एक चाकरोड पर आज सोमवार की शाम करीब 4 बजे गांव के अरविंद कुशवाहा सहित दो लोग बाइक से जा रहे थे रुक कर सुसु करने लगे सामने अचानक तेंदुआ नजर आ गया, एक साथी तो भाग लिया दूसरा कैमरे में विचरण करते तेंदुआ को मोबाइल में कैद कर कर भाग लिया। इस प्रकार जटहां बाजार थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सरेह में तेंदुआ दिखाई दे रहा हैं जिससे लोगों को खेती बारी हो या आम दिनचर्या अस्तव्यस्त हो गया हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर खतरनाक तेंदुआ को पकड़ने की मांग किए हैं। जिससे जनजीवन सामान्य हो सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel