भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारी कर्मचारी धूमिल करते हैं सरकार की छवि -चन्द्रमणि पाण्डेय

निर्धारित समयावधि में जनसमस्याओं का हो समाधान ताकि सरकार की मंशा हो साकार

भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारी कर्मचारी धूमिल करते हैं सरकार की छवि -चन्द्रमणि पाण्डेय

बस्ती। बस्ती जिले मेंआज 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के अन्तर्गत आने वाले गर्भूपुर गांव के किसानों ने ग्रामप्रधानों विनोद पाठक के नेतृत्व में समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा से मिलकर अधिग्रहीत की जाने वाली जमीनों के मुवावजा विसंगति की समस्या से अवगत कराया किसानों ने बताया कि 03/03/2024 व 07/07/2024 को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उक्त मार्ग पर उनके गांव के पहले व बाद में आने वाले गांव कुकुरीपुर व पूरेझरिहर में सड़क के किनारे के जमीन का मुवावजा 54 लाख हेक्टेयर व उसके बाद की जमीनों का मुवावजा 34 लाख हेक्टेयर निर्धारित है। 
 
जबकि गर्भूपुर के सभी जमीनों का मुवावजा 34 लाख हेक्टेयर ही रखा गया है जो कि विभेद पूर्ण कृत्य है। इतना ही नहीं उन जमीनों में आने वाले मकानों व वृक्षों का भी मालियत नहीं दिया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेद के सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य पर काम कर रही है किन्तु कुछ अधिकारियों कर्मचारियों के विभेद पूर्ण कृत्य व कार्य शिथिलता से सरकार की छबि धूमिल होती है और जनता को न्यायार्थ दर दर भटकना पड़ता है।
 
अधिकारी कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें व निर्धारित समयावधि में जनसमस्याओं का निराकरण करायें तभी सरकार की मंशा साकार होगी श्री पाण्डेय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हम आपकी समस्या से जिलाधिकारी बस्ती को अवगत कराते हुए मुवावजा निर्धारण में विभेद को दूर करायेंगे।
 
 इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद पाठक के अलावां रामनाथ तिवारी,हनुमंत पाठक, तुंगनाथ पाठक, शिवकुमार, रामकुमार, जगदम्बा प्रसाद,विजय कुमार, राजेश कुमार, सूबेदार, पारसनाथ पाठक,बबलू,अनीता,भाना देवी, उमेश कुमार, श्रीराम सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel