ओम प्रकाश व ओम प्रकाश उपाध्याय के बीच उलझा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

-प्रतिमाह सरकार को लग रहा कई लाख का चूना-शिक्षक द्वारा जन्मतिथि में हेराफेरी करके मास्टर की नौकरी हथियाने का आरोप

ओम प्रकाश व ओम प्रकाश उपाध्याय के बीच उलझा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय

 बस्तीl बस्ती बेसिक शिक्षा मे शिक्षकों के धड़पकड़ की प्रक्रिया निरन्तर जारी है परन्तु विभाग के अन्तिम पायदान तक फैला फर्जीबाड़ा समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है । फर्जीबाड़ा का एक नया मामला विकास खण्ड कप्तानगंज में सामने आया है जहाँ पर कमलेश कुमार पुत्र राम मिलन निवासी सेंठा , वि०क्षे० - कप्तानंगज ने उच्च अधिकारियो को शिकायती पत्र भेजकर सम्बन्धित अध्यापक की सेवा समाप्ति करने की मॉग किया है ।शिकायती पत्र में आगे कमलेश कुमार ने लिखा है कि उनके ही गाँव सेंठा के निवासी ओम प्रकाश उपाध्याय पुत्र शिवपूजन ने जन्मतिथि बदलकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हाथिया लिया है और प्रतिमाह सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहा है ।
 
शिकायती पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि उक्त आरोपी शिक्षक वर्ष 1974- 75 में इण्टरमीडियट परीक्षा किसान इण्टर कालेज मरहा कट्या - बस्ती से उत्तीर्ण किया है और उसमें जन्मतिथि 12 जुलाई 1956 है फिर उसी आरोपी शिक्षक ने जन्म तिथि बदलते हुए अपनी जन्म तिथि 01 जुलाई 1964 करते हुए पुनः नेशनल इण्टर कालेज हर्रैया से वर्ष 1982 में हाई स्कूल उत्तीर्ण किया है और इसी कागजात के आधार पर नौकरी हाथियाकर विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपये से ऊपर का चूना लगा रहा है । राजस्व की प्रतिमाह होने वाली क्षति से निजात हेतु जनहित में नियुक्ति निरस्त करने की माँग किया है ।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel