डीएम मधुसुदन हुग्ली अचानक पहुंचे मंझनपुर ब्लॉक
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
जनसुनवाई की जमीनी हकीकत देखने डीएम मंझनपुर ब्लॉक पहुंचे
कौशाम्बी।
डीएम के मुताबिक जनता कि समस्या की सुनवाई और उनका निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। इस पर लापरवाही करने वाले अफसर एवं कर्मचारी किसी भी हालत में बक्शे नहीं जाएगें। सुबह करीब साढ़े 10 बजे डीएम मधुसूदन हुग्ली अपने आवास से सीधे मंझनपुर ब्लॉक पहुंचे गए।
ब्लॉक में कर्मचारी ने डीएम की गाड़ी को देखते ही अलर्ट मोड में आ गए। आनन_फानन में BDO मंझनपुर देवेंद्र ओझा का दफ्तर का ताला खोल दिया गया, लेकिन अफसर के न होने के चलते कुर्सी खाली रही। इस पर डीएम ने उनके न होने का करण कर्मचारीयों से पुछा। जवाब में उन्हें बताया गया कि बीडीओ साहब अभी दफ्तर में नहीं पहुंच सकें। इसके बाद डीएम सीधे ब्लॉक परिसर का निरीक्षण करने लगे, जिसके एडीओ (पंचायत) कमलाकांत के दफ्तर की कुर्सी खाली दिखाई पडी़।
Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप10 से 12 बजे तक कराएं जनसुनवाई
उन्होंने उनके बारे में जानकारी हासिल की तो बताया गया । की एडीओ (पंचायत) अक्सर देर से दफ्तर आते हैं। औचक निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी मंझनपुर देवेंद्र कुमार ओझा एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मंझनपुर कमलकांत मिश्रा अनुपस्थिति पाए जाने पर डीएम मधुसूदन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा सुबह 10 से 12 बजे तक समय जनसुनवाई का निर्धारित किया गया है।
स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश
इसमें जनसामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाना है। कार्यालय में अनुपस्थित रहना और जनसुनवाई न करना शासन की मंशा के प्रतिकूल है। लापरवाही बार-बार सामने आने पर कड़ी कारवाई कि जाएगी जिलाधिकारी मधुसुदन ने बताया खंड विकास अधिकारी मंझनपुर एव्ं सहायक विकास अधिकारी पंचायत मंझनपुर को निर्देशित किया है। की कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित पाये जाने के संबंधित में अपना स्पष्टिकरण तत्काल उपलब्ध कराएं।

Comment List