समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिला किसान संगठन का प्रतिनिधिमंडल

समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिला किसान संगठन का प्रतिनिधिमंडल

लालगंज (रायबरेली)। स्थानीय किसानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर जय किसान जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसडीएम से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आग्रह किया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार द्विवेदी की अगुआई में किसानों ने एसडीएम नवदीप शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं आ पाने के कारण धान की की रोपाई में किसानों के सामने आ रही समस्याओं का मुद्दा उठा।
 
ज्ञापन के जरिए आवारा गोवंशों को पकड़कर आश्रय स्थल में छोड़े जाने, जंगली जानवरों से किसानों की फसल को बचाने के लिए उपाय किए जाने, गांवों में बंद पड़े सरकारी नलकूपों की मरम्मत कराकर उन्हें पुनः चालू कराए जाने, किसानों के सहूलियत के लिए गांव की खस्ताहाल सड़कों के मरम्मत कराने, सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल कराने सहित अन्य मांगे रखी गई। किसानों ने गांव में पेयजल की समस्या का मुद्दा भी उठाया। एसडीएम में भी यूनियन की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में ललित शुक्ला, धुल्ली सिंह, गया सिंह, हिमांशु, जगजीत, सुनीता सरोज, अनीता, मुकेश त्रिवेदी, राघवेंद्र द्विवेदी, संतोष, रामशंकर, सहदेव, रजोल, उमेश आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel