पत्रकार संतोष यादव के घर हुई तोड़फोड़ की जांच कराकर मंडलायुक्त ने मांगी डीएम कानपुर से रिपोर्ट 

पन्द्रह दिन के अंदर सक्षम अधिकारी से जांच कराकर डीएम से मांगी रिपोर्ट 2019 में पत्रकार के बंद पड़े घर में की गई थी तोड़ फोड़।

पत्रकार संतोष यादव के घर हुई तोड़फोड़ की जांच कराकर मंडलायुक्त ने मांगी डीएम कानपुर से रिपोर्ट 

 कानपुर। पत्रकार संतोष यादव के घर पर इतिहास कैंपस में मेडिकल कॉलेज की तत्कालीन प्रधानाचार्य सेवानिवृत्ति दो आरती लाल चंदानी  ने हृदय रोग के तत्कालीन डायरेक्टर सेवानिवृत्ति डॉक्टर विनय कृष्णा ने मिलकर दर्जनों डॉक्टर व कर्मचारियों के सहयोग से पत्रकार के बंद पड़े घर पर तोड़फोड़ कर लूटपाट करी थी। इसकी रिपोर्ट 2019 में दर्ज कराई गई थी। इस मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है और मंडलायुक्त कानपुर ने जिलाधिकारी कानपुर से जांच कराकर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
 
बताया गया है कि कानपुर नगर के शहर में  डॉक्टर चंद्रा ने तत्कालीन जिला अधिकारी को गलत पत्र लिखकर गुमराह किया की इतिहास कैंपस आवास प्राइवेट वार्ड है जबकि माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेचने से सरकारी आवास घोषित किया है उक्त आवास पत्रकार की पुत्रवधू बिंदु यादव के नाम आवंटित था जिसे डॉक्टर आरती लाल चंदानी ने देश भावना के तहत निरस्त करते हुए जिला अधिकारी को 2 फरवरी 19 को पत्र लिखा कि उक्त आवास पर संक्रामक रोग चिकित्सालय का सृजन करना है संक्रामक बीमारियां कानपुर में फैल रही हैं लिया जाए जनहित में से खाली कराया जाए।
 
शासन ने आनन-फानन में तत्कालीन जिला अधिकारी ने बिना जांच कराई देश भावना के तहत जिस समय पत्रकार का परिवार बाहर गया हुआ था आवास पर पहुंचकर  पुलिस बल के साथ बिना कोई नोटिस दिए तोड़फोड़ करवा दी थी और सारा सामान लूट पाठ कर गायब करवा दिया था। यह आरोप पीड़ित पत्रकार ने लगाया था। जिसकी तस्वीर स्वयं बयां कर रही हैं कि किस तरह से लूटपाट के इरादे से डॉक्टर ने और पुलिस की मौजूदगी मे  मुंह बांधे लोगों को घर में कुदवाया और तोड़फोड़ करवाई।
 
IMG-20240711-WA0096 इसकी जांच के आदेश मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार को जांच करने के आदेश पारित कर दिए थे आलोक कुमार ने तत्कालीन आयुक्त कानपुर मंडल को 3 सदस्य कमेटी गठित कर जांच करने का आदेश दिया था तत्कालीन आयुक्त ने 380 कमेटी में तत्कालीन अपर जिला अधिकारी अतुल कुमार अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य और कोषागार अधिकारी को नामित किया था। अब मंडलायुक्त का पत्र डीएम के पास पहुंचे कई दिन हो गए हैं। जिसका अभी तक कोई जबाब नहीं मिला है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel