पत्रकार संतोष यादव के घर हुई तोड़फोड़ की जांच कराकर मंडलायुक्त ने मांगी डीएम कानपुर से रिपोर्ट
पन्द्रह दिन के अंदर सक्षम अधिकारी से जांच कराकर डीएम से मांगी रिपोर्ट 2019 में पत्रकार के बंद पड़े घर में की गई थी तोड़ फोड़।
On
कानपुर। पत्रकार संतोष यादव के घर पर इतिहास कैंपस में मेडिकल कॉलेज की तत्कालीन प्रधानाचार्य सेवानिवृत्ति दो आरती लाल चंदानी ने हृदय रोग के तत्कालीन डायरेक्टर सेवानिवृत्ति डॉक्टर विनय कृष्णा ने मिलकर दर्जनों डॉक्टर व कर्मचारियों के सहयोग से पत्रकार के बंद पड़े घर पर तोड़फोड़ कर लूटपाट करी थी। इसकी रिपोर्ट 2019 में दर्ज कराई गई थी। इस मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है और मंडलायुक्त कानपुर ने जिलाधिकारी कानपुर से जांच कराकर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
बताया गया है कि कानपुर नगर के शहर में डॉक्टर चंद्रा ने तत्कालीन जिला अधिकारी को गलत पत्र लिखकर गुमराह किया की इतिहास कैंपस आवास प्राइवेट वार्ड है जबकि माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेचने से सरकारी आवास घोषित किया है उक्त आवास पत्रकार की पुत्रवधू बिंदु यादव के नाम आवंटित था जिसे डॉक्टर आरती लाल चंदानी ने देश भावना के तहत निरस्त करते हुए जिला अधिकारी को 2 फरवरी 19 को पत्र लिखा कि उक्त आवास पर संक्रामक रोग चिकित्सालय का सृजन करना है संक्रामक बीमारियां कानपुर में फैल रही हैं लिया जाए जनहित में से खाली कराया जाए।
शासन ने आनन-फानन में तत्कालीन जिला अधिकारी ने बिना जांच कराई देश भावना के तहत जिस समय पत्रकार का परिवार बाहर गया हुआ था आवास पर पहुंचकर पुलिस बल के साथ बिना कोई नोटिस दिए तोड़फोड़ करवा दी थी और सारा सामान लूट पाठ कर गायब करवा दिया था। यह आरोप पीड़ित पत्रकार ने लगाया था। जिसकी तस्वीर स्वयं बयां कर रही हैं कि किस तरह से लूटपाट के इरादे से डॉक्टर ने और पुलिस की मौजूदगी मे मुंह बांधे लोगों को घर में कुदवाया और तोड़फोड़ करवाई।

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Mar 2025 13:53:02
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List