नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ उपचुनाव में निर्मला देवी पत्नी रामगुलाम ने दर्ज की जीत
On
महराजगंज/रायबरेली: जिले की नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के वार्ड नंबर 2 अजीत खेड़ा के उपचुनाव में निर्मला देवी पत्नी रामगुलाम ने जीत दर्ज की है। महिला के लिए आरक्षित वार्ड में दो प्रत्याशी आमने-सामने थी। नवसृजित नगर पंचायत के मुख्य चुनाव में वार्ड 2 अजीत खेड़ा से उपचुनाव में विजय प्रत्याशी निर्मला देवी की बहू आरती रावत सदस्य चुनीं गई थी। 22 सितंबर 2024 को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में निधन के बाद उप चुनाव कराया गया। निर्मला देवी पत्नी रामगुलाम और रंजीता रावत मैदान में थीं। चुनाव में निर्मला देवी ने 16 वोटो से जीत दर्ज की।
आपको बता दें कि, महराजगंज एसडीएम राजित राम गुप्ता की अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवसृजीत नगर पंचायत शिवगढ़ के वार्ड नंबर 2 अजीत खेड़ा का उप चुनाव संपन्न हुआ था। यहां कुल 1040 मत पड़े थे, जिसका आज बुधवार को महराजगंज तहसील सभागार में गिनती का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया गया। मतगणना के दौरान दो मत अबैध पाए गए। उप चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जहां निर्मला देवी को 527 मत प्राप्त हुए तो वहीं 511 मत प्राप्त कर रंजीता रावत, निर्मला देवी से 16 मतों से पराजित हुई और यह उप चुनाव निर्मला देवी ने जीतकर इतिहास रच दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इससे पहले निर्मला देवी की बहू आरती रावत यहां से सदस्य चुनी गई थी, जिनका 22 सितंबर 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला था। उसके निधन बाद वार्ड नंबर 2 अजीत खेड़ा का स्थान रिक्त था। जिसे उपचुनाव के बाद पूर्ण कर लिया गया है।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल, कोतवाल महराजगंज बालेंदु गौतम, कोतवाल शिवगढ़ श्याम कुमार पाल, अंजनी कुमार बाजपेई समेत मतगणना अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List