रूधौली में दो बाइकों की भिड़न्त, एक की मौत, तीन घायल

रूधौली में दो बाइकों की भिड़न्त, एक  की मौत, तीन घायल

बस्ती। रुधौली  समिति के पास सोमवार कों दो बजे दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में तीन लोग घायल हो गये और एक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास बखिरा की तरफ से बिजहरहुहा के 40 वर्षीय मनोज पुत्र राम सवेरे अपने पांच वर्षीय बेटी जानवी व थाना क्षेत्र के ही टिकरी के 42 वर्षीय रामचरण पुत्र भागीरथी बाइक से रुधौली की तरफ आ रहे थे।
 
अभी रघुनाथपुर गांव के पास पहुंचे थे कि रुधौली से बखिरा की तरफ जा रहे सोनहा थाना क्षेत्र के नऊवागाव निवासी 22 वर्षीय विजय पुत्र राम तिलक की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। घटना में चारों घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हे सीएचसी रुधौली भिजवाया जहां पर डॉक्टर ने विजय को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि मनोज व रामचरण की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दिया। मृतक विजय अपने तीन भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी अप्रैल में हुई थी। मृत्यु की खबर सुन नवविवाहित पत्नी व परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया। एक भी बैंक संदेह से मुक्त नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने बैंक-बिल्डर गठजोड़ की सीबीआई जांच का सुझाव दिया।
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सब्सिडी योजनाओं के माध्यम से वित्तपोषित विभिन्न आवास परियोजनाओं...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel