दिल्ली में नाले की सफाई पर 16 SHO,500 जवान तैनात

दिल्ली में नाले की सफाई पर 16 SHO,500 जवान तैनात

स्वतंत्र प्रभात। एसडी सेठी। राजधानी दिल्ली में बरसाती नाले की सफाई के दौरान 16, एसएचओ,500 पुलिस कर्मी और अर्द्धसैनिक बल की तैनाती ने जंग जैसा माहौल बना दिया। दरअसल राजधानी दिल्ली की नगर निगम के दस्ते ने आदर्श नगर इलाके में भारी सुरक्षा बल के बीच नाले की सफाई की। नाले के आस-पास अतिक्रमण और मकान आदि बने हुए है।कईयों ने नाले को भी अतिक्रमण करअपनी जद में लेकर मकान बना लिये धे।

अतिक्रमण को हटाकर नाले की सफाई में अतिक्रमणकारियों के विरोध के मद्देनजर ही  इतने बडे स्नतर पर पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया था। एमसीडी कर्मचारियों को स्थानीय लोगों के विरोध के  आशंका के मद्देनजर ही एमसीडी ने पुलिस फोर्स को उतार दिया था। बहरहाल पुलिस की तैनाती में एमसीडी ने अपना काम शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया। दरअसल आदर्श नगर के भोला गांव की तंग गलियों में नाले से सटाकर या नाले को भरकर एंकरोचमैंट कर लिया था।

जिसकी वजह से बरसात का पानी नालों में जाने की बजाए गलियों में ही भरा रहता था। इससे मच्छर, व जल जनित बीमारियां फैलने का डर सता रहा था। लिहाजा इस बार एमसीडी ने फोर्स का सहारा लेकर इलाके के नाले को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है। एमसीडी के कर्म चारियो ने जेसीबी की सहायता से अपने काम को अंजाम दे दिया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel