तालाब में तब्दील हुई सड़के,राहगीर जान को जोखिम में डालकर करते है सफर-

तालाब में तब्दील हुई सड़के,राहगीर जान को जोखिम में डालकर करते है सफर-

डलमऊ रायबरेली-  बरसात में सड़क तालाब में बदल गई है।जगह-जगह पर बने हुए गढडो में पानी भर जाने से राहगीरों को जान को जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। गढ्डो में गिरने से आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं।15 किलोमीटर गड्ढा युक्त सड़क में सफर करना मानो यमलोक में जाने से कम साबित नहीं हो रहा है।मुराई बाग से गदागंज तक सड़क पूरी तरह से बदहाल स्थिति में पहुंच गई है।
 
बरसात के पहले ही सड़क की हालत खस्ताहाल थी।इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए थे लेकिन अब बरसात के मौसम में इन गढ्डो में पानी भर जाने की वजह से राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।इस सड़क से गुजर रहे छोटे एवं बड़े वाहन आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं साथ ही बाइक सवार एवं साइकिल से गुजरने वाले स्कूली छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मुराई बाग से पेट्रोल पंप,बरारा बुजुर्ग,गोविंदपुर माधव,उधनपुर,चारुहर जियायक व गदागंज के पास बने हुए सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं।
 
लोक निर्माण विभाग द्वारा बरसात से पूर्व सड़क की मरम्मत न कराए जाने से इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क पर बने हुए जानलेवा गढ्डे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।राहगीर गोविंद कुमार,सुशील कुमार,अशोक,विमलेश ने बताया कि मुराई बाग से गदागंज तक सड़क पर सफर करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। सड़क में बने हुए बड़े-बड़े गड्ढे और उसमें भरा हुआ बरसात का पानी जानलेवा साबित हो रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel