नीति आयोग की पहल पर जनपद गोण्डा में सम्पूर्णता अभियान का हुआ आगाज

आकांक्षी ब्लॉक पंडरी कृपाल में नीति आयोग के प्रतिनिधि ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

नीति आयोग की पहल पर जनपद गोण्डा में सम्पूर्णता अभियान का हुआ आगाज

जनपद के तीन आकांक्षी ब्लॉक, रुपईडीह, पंडरी कृपाल और बभनजोत में 03 महीने तक चलेगा सम्पूर्णता अभियान

आकांक्षी ब्लॉकों में विकास के 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के हैं लक्ष्य: डीएम नेहा शर्मा
छह संकेतकों को पूर्ण करने के लिए 3 महीने की कार्य योजना होगी विकसित: सीडीओ एम अरुन्मोली
 
स्वतंत्र प्रभात बृजभूषण तिवारी 
 
ब्यूरो गोन्डा। देश के आकांक्षी ब्लॉकों में विकास के छह प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता प्राप्त करने के उद्देश्य से नीति आयोग ने 'संपूर्णता अभियान' की शुरुआत की है। जनपद गोण्डा के आकांक्षी ब्लॉक पंडरी कृपाल में गुरुवार को नीति आयोग के प्रतिनिधि आरिफ अख्तर ने दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि तीन महीने तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण से लेकर सामाजिक विकास तक की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
 
अभियान के उद्घाटन समारोह का आयोजन पंडरी कृपाल विकासखण्ड कार्यालय परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि श्री आरिफ अख्तर जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उनके साथ, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, स्वयं सहायता समूह, बाल विकास विभाग और जल जीवन मिशन द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। आईसीडीएस द्वारा 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी मुख्य अतिथि के कर कमलों से करवाई गई। इसके बाद सभी विभागों द्वारा प्राप्त लक्ष्यों पर चर्चा हुई।
 
आरिफ अख्तर ने अपने सम्बोधन में अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नीति आयोग 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक 3 महीने का 'संपूर्णता अभियान' आरंभ कर रहा है, जिसका उद्देश्य   आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत देश भर के  112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों में चिन्हित 6 संकेतकों में से प्रत्येक में परिपूर्णता हासिल करना है। अंत में, मुख्य अतिथि ने संपूर्णता अभियान के महत्व को स्पष्ट करते हुए सभी को शपथ दिलाई। परिसर में वृक्षारोपण के पश्चात हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
 
इन 06 संकेतकों पर आधारित रहेगा अभियान
1003569132जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 'सम्पूर्णता अभियान' सभी आकांक्षी ब्लॉकों में 6 चिन्हित केपीआई पर ध्यान केंद्रित करेगा। इनमें, पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत, ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के मुकाबले सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत और ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूहों के मुकाबले रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत शामिल हैं।
 
मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मौली ने बताया कि देश के आकांक्षी ब्लॉकों के तेजी से विकास को सुनिश्चित करने के लिए नीति आयोग की ओर से इस अभियान की शुरुआत की गई है। सभी जिम्मेदार अधिकारियों को इसके संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को विशेष कार्ययोजना तैयार कर योजनाओं के क्रियान्वयन में सम्पूर्णता प्राप्त करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel