हाथरस में सस्तंग के दौरान हुए भगदड़ में मृतकों की आत्मा को शांति के लिए हुआ हवन पूजन
विंध्याचल। यूपी के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान भगदड़ होने पर हादसे में मृतक हुए आत्मा के शांति के लिए आशुतोष पाठक के नेतृत्व में मां विंध्यवासिनी माता दरबार में श्री विंध्य पंडा समाज के सदस्यों ने हवन पूजन कर मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना किया कि मृतक आत्मा को मां विंध्यवासिनी अपने चरणों में स्थान दें घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई आशुतोष पाठक ने कहा कि हाथ हाथरस सत्संग के दौरान हादसे में मृतक हुए आत्मा के शांति के लिए हवन पूजन यज्ञ किया गया राज्य सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे स्वार्थी ढोंगी बाबा से सावधान रहे हादसे की सीबीआई जांच कर कर दोषियों को कड़ी कार्रवाई की जाए इस दौरान आशुतोष पाठक, पशुपतिनाथ मिश्रा, शक्ति उपाध्याय ,गणेश महाराज मोनू गिरी , उत्साह पांडेय, सोनू मिश्रा, विशाल गिरी, गुरु त्रिपाठी, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Comment List