नये कानूनों के संबंध में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने दी जानकारी 

नये कानूनों के संबंध में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने दी जानकारी 

कानपुर। दिनांक 1 जुलाई 2024 को भारत सरकार द्वारा जारी गजट के आधार पर पुरानी संहिता (आईपीसी, सीआरपीसी व साक्ष्य अधिनियम) के स्थान पर नई संहिता- लागू होने  वाली भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
 
गोष्ठी का राष्ट्रगान के साथ शुभारम्भ किया गया, गोष्ठी में शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों तथा डाक्टरों के साथ ही पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व कर्मचारीगण व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को पुलिस आयुक्त  अखिल कुमार द्वारा लागू हुए नये कानूनों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, अपराध  विपिन कुमार मिश्रा तथा अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर व अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel