रुपये पाने के लालच में शिक्षक ने गंवाए लाखोंरुपए;जालसाजों ने शिक्षक के खाते पर हाथ किया साफ

 साइबर थाना पुलिस ने केस कर शुरु की तहकीकात।

रुपये पाने के लालच में शिक्षक ने गंवाए लाखोंरुपए;जालसाजों ने शिक्षक के खाते पर हाथ किया साफ

बस्ती।  बस्ती जिले में ठग ने एक शिक्षिका को रुपए का लालच देकर लाखों की ठगी की रुपये कमाने के लालच में शिक्षक ने पौने नौ लाख रुपये गंवा दिए। साइबर अपराधियों ने पौने नौ लाख रुपये साइबर अपराधियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक सच्चिदानंद से ऑनलाइन 8.79 लाख रुपये की ठगी कर लिया है।
 
अपराधियों ने सच्चिदानंद को उनकी पालिसी समय से पहले मेच्योर्ड करके रुपये दोगुने करने का झांसा देकर फंसा लिया। अपराधियों को रुपये देने के लिए शिक्षक ने इधर-उघर से कर्ज लेकर रुपये जालसाजों को दे दिया था। इस मामले में उन्होंने अज्ञात जालसाजों के मोबाइल नंबर अपनी तहरीर में देकर साइबर थाना बस्ती में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
 
सच्चिदानंद ने पुलिस से बताया है कि पालिसी के रुपये के बदले दोगुने से कुछ ज्यादा रुपये मिलने की बात कही। शिक्षक को झांसा देकर अपराधियों ने कई बार में आठ लाख 79 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। जब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ तो प्राथमिकी दर्ज कराई। साइबर थाने के निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि दर्ज केस के आधार पर साइबर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel