लंबे समय से चौकी में जमे प्रभारी भेजे गए पुलिस लाइन 9 थानेदार का कार्यक्षेत्र बदला
सिराथू कौशाम्बी
सब इंस्पेक्टर को थाना संदीपन घाट की कमान दी गई है। कौशाम्बी में नवागत जिलाधिकारी मधुसूदन मुलगी को चार्ज लिए 12 घंटे का समय भी नहीं हुआ और जिले में तबादला एक्स्प्रेस चल पड़ी है। SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव के आदेश कक्षा से जारी लिस्ट में जिले के 14 स्थान में 9 थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र को बदला गया है। जबकि एक ही कुर्सी छीन ली गई है। जबकि 26 चौकी प्रभारियों में 10 को पुलिस लाइन व बाकी का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है।
पुलिस ऑफिस जारी लिस्ट में महिला निरीक्षक उर्मिला सिंह को कौशाम्बी थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम को मोहब्बतपुर पइंसा, महिला SI नीलम राघव को महिला थाना, सब इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया को एसओजी प्रभारी,सब इंस्पेक्टर जगदीश कुमार को चरवा, सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह को पश्चिम शरीरा, सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह को कड़ाधाम, सब इंस्पेक्टर बलराम सिंह को पिपरी, सब इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह को संदीपन घाट का प्रभारी थानेदार बनाया गया है।
10 चौकी चार्ज तो पुलिस लाइन भेजा गया
वही सब इंस्पेक्टर भुवनेश चौबे को थाना प्रभारी के पद से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। जिले की 26 चौकी प्रभारियों में 10 चौकी इंचार्ज को पुलिस लाइन भेजा गया। इसके अलावा 16 इंचार्ज चौकी का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है। जिसमें सदर थाना Kकार्यक्षेत्र में आने वाल 7 चौकियों में 4 को पैदल कर दिया गया है।

Comment List