टूटी पटी नाली सड़को पर बहता गन्दा पानी चलना हुआ दुश्वार

गांव में फैला गन्दगी का ढेर जिम्मेदार सोये कुम्भकर्णी नींद

टूटी पटी नाली सड़को पर बहता गन्दा पानी चलना हुआ दुश्वार

बलरामपुर विकासखंड तुलसीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौहत्तर कला में टूटी व जर्जर नालिया गाव की पहचान बनी है। यहां जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से रास्ते मे जलभराव की समस्या बनी रहती है सड़क पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। रास्ते पर जलभराव से सड़क पर चलना दुश्वार हैं। जनता इसमें गिरकर आए दिन चोटिल होते हैं। रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस सम्बंध में ग्राम वासी कहते है कि सफाई कर्मी यहां पर वर्षो से नही आता जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई लेकिन समस्या वैसा ही बना हुआ है ।लोग यह भी कहते है कि बिना कार्य के ही सफाई कर्मियों की इस गाँव मे मौज है । 
 
बता दें कि चौहत्तर कला गाव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर ही जमा रहता है। यहां जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जलभराव के चलते सड़क पर गड्ढे व नाली बनी है। जिससे इस पर राह चलाना दूभर है। लोग सड़क पर गन्दा पानी होने से गिर कर चोटिल हो जाते हैं। नाली निर्माण न होने से गांव का पानी रोड पर भरा रहता है। इससे मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामीण बताते हैं सड़क पर जलभराव होने से सड़क की स्थिति भी खराब हो रही है। गांव के निवासियों का कहना है इसकी शिकायत कई बार प्रधान व सचिव से की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel