कुआनो नदी मे नहाने गए दो किशोरो की डूबने से मौत

कुआनो नदी मे नहाने गए दो किशोरो की डूबने से मौत

बस्ती। बस्ती जिले के लालगंज थानांतर्गत कुआनो नदी के लालगंज घाट पर सोमवार की दोपहर में चार लड़के नहा रहे थे। अचानक इनमें से दो किशोर गहरे पानी में फंसकर डूबने लगे। यह देखकर साथ नहा रहे दो अन्य लड़के शोर मचाते हुए नदी से बाहर आए और गांव की तरफ दौड़ पड़े। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और लालगंज पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे दोनों लड़कों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सीएचसी कुदरहा (बनहरा) ले जाया गया, यहां चिकित्सक ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
 
मृतकों की पहचान दैजी गांव निवासी आदित्य सिंह (15) पुत्र अंगद सिंह और बगुली उर्फ कृष्णचन्द्र (14) पुत्र स्व. पंजाबी के रूप में हुई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। लिहाजा पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। बतादे कि लालगंज के दैजी गांव के रहने वाले चार लड़के सोमवार दोपहर कुछ काम से लालगंज बाजार आए थे। लौटते वक्त कुआनो नदी के लालगंज घाट पर नहाने के लिए रूक गए। दोपहर करीब दो बजे नहाते वक्त अचानक आदित्य व कृष्णचंद्र गहरे पानी में फंसकर डूबने लगे।
 
साथ नहा रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घाट पर जुट गए। सूचना पुलिस को देने के साथ ही दोनों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ। लालगंज चौकी इंचार्ज राम भवन प्रजापति भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को थोड़ी देर बाद बाहर निकला गया। तब तक परिजन भी पहुंच चुके थे। पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गई, यहां चिकित्सक डॉ. फैज वारिस ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों के आग्रह पर पंचनामा कर शव उन्हें सौंप दिया गया।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel