मिल्कीपुर में तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार, लोग परेशान

मिल्कीपुर में तापमान पहुंचा 44 डिग्री के पार, लोग परेशान

मिल्कीपुर, अयोध्या । मंगलवार को तेज धूप, गर्मी और उमस है। दिन में 2 बजे अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार कर गया। मौसम विभाग का अनुमान के अनुसार शाम 5 बजे तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मंगलवार को मिल्कीपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में सड़कों पर गर्मी की वजह लोगों की आवाजाही कम देखने को मिल रही है।
सुबह सूरज के उगते गर्मी सितम ढाने लगी। लोगों को तपिश का जबरदस्त अहसास हुआ। दोपहर होते-होते सूरज की तेज किरणों के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गए। दोपहर के समय ऐसा लगने लगा कि आसमान से मानो आग बरसने लगी हो। चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से हर कोई बेदम नजर आया। दोपहर में शहर के बाजार और सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर निकल रहे थे।
तपिश से बचाव को लेकर लाख जतन के बाद भी लोग पसीने से तर-बतर रहे। कूलर और पंखा भी गर्मी दूर नहीं कर पा रहे थे।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तापमान, सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 68 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम 32 प्रतिशत हवा की गति 5.9 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की दिशा  दक्षिणी-पश्चिमी बर्षा : 0.0 मि०मी० आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने एवं हवा सामान्य गति से दक्षिणी-पश्चिमी चलने की संभावना है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel