रात मे अवैध खनन मे लगे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत

रात मे अवैध खनन मे लगे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत

सिकरीगंज /गोरखपुर  सिकरीगंज   थाना क्षेत्र के पतीसा में पुलिस को देखकर अनियंत्रित होकर मिट्टी खनन में चल रही ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार पतिसा गांव के पास मिट्टी खनन हो रहा था। उसी दरम्यान गश्त पर निकली पुलिस को देखकर खनन में चल रहे ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग रहे थे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गयी।
 
जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज क्षेत्र के बरला निवासी माधो प्रसाद यादव (43) अपना निजी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर तुर्कवलिया की तरफ से रविवार की रात करीब 2 बजे घर आ रहे थे।इसी दौरान पतिसा गांव के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गया।जिससे ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक माधो प्रसाद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की दो लड़की व एक लड़का है।मृतक के भाई धर्मेंद्र कुमार यादव की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279 , 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel