दबंग सांड का आतंक भयभीत हुए ग्रामीण, दर्जनों को घायल कर अब तक दो लोगो का लिया जान ,एक गम्भीर

अक्रामक सांड को पकड़ने पर लगा प्रसाशन, हलकान हुई  खजनी पुलिस, ग्रामीणों ने पकड़ा

दबंग सांड का आतंक भयभीत हुए ग्रामीण, दर्जनों को घायल कर अब तक दो लोगो का लिया जान ,एक गम्भीर

जिला ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर दक्षिणांचल क्षेत्र खजनी  थानां के धुवंहा में मनबढ़ सांड के आतंक से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है , खूंखार सांड अब तक दर्जनों लोग को घायल कर दो लोगो का जान ले चुका है ,हाल में ही एक बुजुर्ग को गम्भीर कर दिया ,जिसके वजह से बुजुर्ग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। वहीं ग्रामीण के माँग पर खजनी तहसील प्रशासन हरकत में आई और  गुरुवार को  पुलिस और ग्रमीण घण्टो हलकान हुए लेकिन सफलता नही मिली ।अंततः ग्रामीण एकत्रित होकर ग्रामीण दूसरे पहर  खूंखार सांड को पकड़ने में सफल हुए ,तहसील प्रसाशन सांड को रेवन्यू किया ।

Screenshot_20240606_183622_InShot

 बताते चले खजनी थानां क्षेत्र धुवंहा में खूंखार सांड के आक्रामक रूप  ने लोगो को दहशत में रख दिया है , ग्रामीण प्रशासन के सहयोग पूरे गाँव मे दौड़ाते रहे  लेकिन चार घंटे हलकान हुए ,अंत मे  खजनी पुलिस प्रसासन वापस होंना पड़ा, प्रधान प्रतिनिधि  रमेश सिंह गाँव के युवाओ को एकत्रित कर चार बजे सांड को अपने अवगर मे ले लिया । 
प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने कहा मनबढ़ सांड  जनवरी माह से खूंखार होकर घूम रहा है , जनवरी माह में ही कटघर निवासी  रघुपति यादव हमला कर जान ले लिया था , उरुआ गाँव के समीप बाइक सवार को मार डाला ,इधर हाल में एक जून को अवध किशोर मिश्रा पर जानलेवा हमला किया, जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है ,इसी प्रकार दर्जनों लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है ,तंग ग्रामीण अधिकारियों को सूचित कर सांड को पकड़ने की मांग किये ,उसके बाद आज गुरुवार को एसडीएम खजनी शिवम सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गौरव कन्नौजिया पुलिस बल के साथ खजनी ब्लाक के कर्मचारी ग्रामीण के बीच खूंखार सांड की घेरा बंदी किए, लेकिन दोपहर तक पकड़ने में असफल रहे , तंग ग्रमीण एकत्रित होकर घेरा बंदी किये और चार बजे जाकर खूंखार सांड को पकड़ने में सफल हुए ।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।