कुशीनगर : रामकोला में संसदीय क्षेत्र की जनता ने कमल खिलाने की भरी हुंकार
भारत 10 सालों में तमाम एतिहासिक उपलब्धियां हासिल किया – राजनाथ सिंह
On
ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार
कुशीनगर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में संपन्न होने वाले कुशीनगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के लिए चुनाव प्रचार में गुरुवार को रामकोला विधान सभा में आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों से विजय दिलाने को हुंकार भरवाए।
आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा बहनों एवं भाइयों वैसे रामकोला में कई बार आ चुका हूं यह पहली बार मेरा आना नहीं हुआ है मैं बैठकर बोल रहा हूं यह मैं गुस्ताखी कर रहा हूं क्योंकि आज के 15 दिन पहले पैर में चोट लग जाने के कारण आंध्र प्रदेश की सभा को संबोधित करने के बाद नीचे उतर रहा था पैर में चोट लग गई डॉक्टर ने कहा कि आपको एक सप्ताह आराम करना पड़ेगा लेकिन आप जानते हैं चुनाव का दौर चल रहा है मैंने फैसला किया जब तक 400 से अधिक सीटों पर बीजेपी नेतृत्व की एनडीए कामयाबी हासिल नहीं कर लेगी तब तक मैं चैन की नीद नहीं, जहां तक विजय दुबे जी का प्रश्न है। इनके बारे में मुझे कुछ कहना नहीं है इतना विजय दुबे के बारे में मैं बतला सकता हूं भारत की संसद में बराबर क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उजागर करने का काम कोई करता है तो आपके विजय दुबे, इसलिए मैं विजय दुबे के लिए आप सबसे अपील करने के लिए आया हूं। मेरे बहनों भाइयों मैं देख रहा हूं कि गर्मी बहुत है और बराबर आप गमछे से हवा जल रहे हैं मुझे भी लग रही है लेकिन क्या करें मजबूरी है।
उन्होंने कहा मोदी के नेतृत्व में विगत 10 सालों में यह देश तमाम उपलब्धियां अर्जित किया आजादी के बाद माथे पर कलंक लगा 370 धारा उखाड़ कर फेंक दिया गया आतंकवादी घटनाएं जो इस देश के प्रमुख केंद्रों पर आए दिन निर्दोषों का खून बहते हम लोग पूर्वार्ती सरकारों में देखते रहे लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की कमान हाथ में लिया तो याद करिए उड़ी और पुलवामा।
मेरा यह मानना है हमारी पार्टी का यह मानना है हमारे प्रधानमंत्री का मानना है बार बार चुनाव होना यह ठीक नहीं है ऐसा होना चाहिए कि सारे देश में एक साथी लोकसभा के भी चुनाव हो जाए और एकही उसी के साथ विधानसभा के भी चुनाव हो जाए ।
इसलिए मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं इस बार आप जो सरकार बना रहे हैं पाच वर्षों के अंदर बहनों भाइयों हम लोगों की पूरी कोशिश होगी वन नेशन वन इलेक्शन की व्यवस्था भारत में कर दी जाए जहां तक मोदी जी का प्रश्न है मुझे जाए जहां तक मोदी जी का प्रश्न है मुझे ज्यादा बतला की कोई जरूरत नहीं है।
बहनों भाइयों मोदी जी के नेतृत्व में भारत का कद सारी दुनिया में ऊंचा हुआ है रामकोला के रहने वाले लोग यदि विदेशों में होंगे आप उनसे पूछिएगा भारत के लोगों के प्रति आज के 10
साल पहले किस प्रकार का भाव था और आज विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों के प्रति क्या भाव है जमीन आसमान का अंतर देखने को मिलेगा, बहनों भाइयों 25 वर्षों से तो मैं विदेशों में जा रहा हूं विदेशों के मंचों पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुझे विचार व्यक्त करने का मौका मिला । जहां तक मोदी जी का प्रश्न है मुझे ज्यादा बताने की कोई जरूरत नहीं है बहनों भाइयों मोदी जी के नेतृत्व में भारत का कद सारी दुनिया में ऊंचा हुआ है।
पाकिस्तान है पाकिस्तान के एक सांसद मेंबर ऑफ पार्लियामेंट फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की संसद में खड़े होकर यह कहा पाकिस्तानियों सुनो भारत तो विश्व की महाशक्ति बन रहा है लेकिन पाकिस्तान अपने को बर्बादियों से बचाने के लिए दुनिया के सामने हाथ फैलाकर भीख मांग रहा है बहनों भाइयों यह हमारा पड़ोसी कह रहा है, लेकिन हमारे यहां के कांग्रेस और सपा के लोगों को बात समझ में नहीं आती पाकिस्तान जो हमारा धुर दुश्मन है वह भारत के बारे में यह बोल रहा है वहां का सांसद और यहां के कांग्रेस और सपा के लोगों के समझ में नहीं आ रहा है वह मोदी जी का विरोध कर रहे हैं। बहनों भाइयों हमारा यह भारत 2014 के पहले मोदी जी के आने के पहले दुनिया के देशों में धन दौलत के मामले में हमारा भारत 11 स्थान पर था और आपको जानकर खुशी होगी आठ वर्षों के अंदर मोदी जी ने वह करिश्मा कर दिया जो कभी आजाद भारत में कोई माई का लाल नहीं कर पाया। धन दौलत के मामले में जो हमारा भारत दुनिया के देशों में 11 स्थान पर खड़ा था वह जंप लेकर आज दुनिया के देशों में पांचवे स्थान पर पहुंच गयाहैं , मैं नहीं दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री जो धन दौलत इन सब सारी चीजों के बारे में बात करते हैं उन अर्थशास्त्रियों का भी यह कहना है दुनिया के और इनकी फर्म्स भी होती है उनको फाइनेंशियल फर्म्स बोलते हैं उन लोगों का कहना है दुनिया में सर्वाधिक तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था देश में किसी की है तो भारत की है और भारत ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा और आज के ढाई तीन तीन साल के बाद देख लेना बहनों भाइयों धन दौलत के मामले में हमारा भारत दुनिया के सारे देशों में तीसरे स्थान पर आकर खड़ा हो जाएगा,
सबसे धनवान देश आज माना जाता है अमेरिका माना जाता है उसके बाद दूसरा देश माना जाता है तो चीन माना जाता है आप 2027 नोट कर लीजिए राजनाथ सिंह कभी झूठ बोलकर नहीं जाते, धन दौलत के मामले में हमारा भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरा देश बन जाएगा दुनिया में भारत और यह भी नोट कर लीजिए मैं गणित का विद्यार्थी रहा हूं अच्छी तरह मैं चीजों को समझता हूं।
मेरे बहनों भाइयों मैं 2027 तक भारत विकसित भारत बन जाएगा इसमें कहीं दोराय नहीं लेकिन दुनिया में सबसे धनवान देश यदि ऐसे ही हमारी सरकार चलती रही तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं 2047 आते आते दुनिया का सबसे धनवान देश यदि कोई होगा तो हमारा और आपका देश भारत होगा यह भारत की हैसियत भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा है भारत अब दुनिया का ताकतवर देश बन गया
है।
पहले आपने देखा होगा पाकिस्तान से आए दिन आतंकवादी आकर बड़ी-बड़ी आतंकवादी वारदातें करके चले जाते थे सकुशल वापस हो जाते थे, लेकिन आप सुन रहे हैं अब देश में कश्मीर को छोड़ दिया जाए महीने में एक दो घटनाएं आतंकवाद की बा मुश्किल होती नहीं तो इस हिंदुस्तान के किसी राज्य में कोई आतंकवादी वारदात नहीं होती हमारा पड़ोसी पाकिस्तान भी समझ गया है भारत अब पहले का भारत नहीं रहा है भारत के अंदर वह ताकत है कि सीमा के इस पार जरूरत पड़ी तो सीमा उस पर भी जाकर मार सकता है यह भारत के अंदर ताकत आपको मालूम है।
बहनों भाइयों ब्रह्मोसबी मिसाइल बना रहे हैं और ब्रह्मोस मिसाइल केवल भारत की रक्षा के लिए नहीं मिसाइल बना रहे हैं और ब्रह्मोस मिसाइल केवल भारत की रक्षा के लिए नहीं बना रहे हैं विश्व के हमारे जो मित्र देश है उनको हम मिसाइल अब एक्सपोर्ट कर रहे हैं उनको भी देने का हम काम कर रहे हैं यहां से मारिए 800 किलोमीटर दूर तक जो भी हमारा दुश्मन होगा उसको मार गिराएगा, यह है भारत की ताकत हर माले में भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और हमारे विरोधी दल के लोग सपा कांग्रेस देखिए बतला दे सपा के बारे में समझ लीजिए आप ही कुछ दिनों के बाद कहेंगे या सपा सपा अब यह समाप्त पार्टी हो गई समाप्त पार्टी आपने देखा कि सपा की हालत दिनों दिन कमजोर होती जा ही दिनो दिन पतली होती जा रही है इसकी हालत और कांग्रेस की हालत तो ऐसी है कि इतनी पतली हो गई है कि मुझे बतलाने की जरूरत नहीं आप लोग जानते हैं 10 साल के बाद अपने घर के बच्चों से पूछेंगे कांग्रेस जानते हो बेटा तो पूछेगा कौन कांग्रेस जैसे डायनासोर का नाम सुना है कि नहीं डायनासोर पूरी धरती से लुप्त हो गया है वैसे ही भारत की कांग्रेस पार्टी पाच 10 वर्षों में इस धरती से लुप्त हो जाएगी यह हालत है इन लोगों की झूठ बोलकर जनता का समर्थन हासिल करने वाले वर्षों में इस धरती से लुप्त हो जाएगी। यह हालत है इन लोगों की झूठ बोलकर यह जनता का समर्थन हासिल करना चाहते हैं।
बहनों भाइयों मैं बतलाना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो जनता की आंखों में धूल झोक कर राजनीत नहीं करती है जनता की आंखों में आंख मिलाकर राजनीत करती है मैं तो अपने प्रेस के दोस्तों से भी कहता हूं हमारी कोई बात गलत हो अपने अखबारों में लिख देना हमारी गलती होगी तो मैं स्वीकार कर लूंगा क्योंकि जनता को गुमराह करके जनता को धोखा देकर मैं कभी भी समर्थन हासिल नहीं करूंगा ना किया है ना करूंगा अकेली हम ऐसी पार्टी है जो कहते हैं वह करते हैं।
देखिए हमारे यहां कोई व्यक्ति कार्यकर्ता हो सकता है जो कहे वह ना हो लेकिन पार्टी सोच समझकर जो फैसला करेगी जो बोलेगी वह होकर रहेगा। अब ये कह रहे थे जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा मिला था उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य से भी ज्यादा बड़ा दर्जा मिला था हम लोग कई वर्षों से कहते चले आ रहे थे संसद के दोनों सदनों में जिस दिन हमको पूर्ण बहुमत मिल जाएगा चुटकी बजाकर हम धारा 370 को समाप्त कर देंगे आपने देखा कि समाप्त कहा था ना , कहा था ना राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे।
मैं जानता हूं 1984 की बात मुझे याद है आंदोलन कोई चल रहा था हम लोग नारे लगा रहे थे राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे तो कुछ कांग्रेस के लोग दूर खड़े थे वह कहने लगे हां हां राम लला आएंगे मंदिर यही बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। बहनों भाइयों 22 जनवरी का दिन आ गया जब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने धर्माचार्य के मार्गदर्शन में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी और अयोध्या की धरती पर भव्य राम का मंदिर बनकर खड़ा हो गया।
बहनों भाइयो हमारे यहां कहा है ऋषियों और
मनीषियों ने यत्र नारी पूजते तत्र रमंते देवा जहां नारियों की पूजा होती है वहीं देवता रमण करते हैं हम लोगों ने वोट की चिंता नहीं की। बहनों भाइयों हिंदू मुसलमान ईसाई यहूदी सिख कोई भी हो जो भी भारत का नागरिक हम सभी को भाई मानते हैं लेकिन चाहे किसी मजहब धर्म की कोई माता बहन बेटी होगी उसके ऊपर कोई जुल्म होगा सरकार बने या भाड़ में जाए भारतीय जनता पार्टी उस माता बहन के साथ खड़ी रहेगी।
हम लोगों ने वोट की चिंता नहीं की तीन दिन में भी शिमला की ठंड का एहसास कराने का काम उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी ने किया है तो योगी जी ने किया लोग यह कहेंगे कि साहब इतनी शक्ति बरतने की क्या जरूरत थी क्यों ऐसा कर रहे बहनों भाइयों मेरी बात सुन लेना यदि किसी राज्य का आप विकास करना चाहते हो राज्य के विकास की पहली शर्त होती है कि कानून और व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है कि नहीं है, मानते हैं चुस्त दुरुस्त तो वोट दे दीजिए।
जानते हैं कांग्रेस सपा वाले झूठ बोलते हैं कहते हैं भारतीय जनता पार्टी आएगी पिछड़ों के और अनुसूचित जाति के लोगों का आरक्षण समाप्त कर देगी, बहनों भाइयों यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है मोदी जी प्रधानमंत्री हैं पहली बार आजाद भारत के इतिहास में पिछड़ों वर्ग के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था दी जाती है जो कमीशन बना है उस कमीशन को संवैधानिक अधिकार देने का काम संवैधानिक मान्यता देने का काम पहली बार आजाद भारत के इतिहास में किसी ने किया है तो हमारी सरकार ने किया हमारे प्रधानमंत्री ने किया अनुसूचित वर्ग के लिए भी यह झूठ बोलकर लोगों का समर्थन हासिल करना चाहते
हैं।
बहनों भाइयों वह केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति करते हैं लेकिन हम लोग केवल सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते हम राजनीति करते हैं तो देश बनाने के लिए राजनीति करते हम झूठ बोलकर आपका समर्थन नहीं हासिल करना चाहे, हां इतनी बात पक्की है धर्म के नाम पर आरक्षण दोगे हम किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे, बहन भाइयों मुस्लिम समाज में भी जो गरीब है उनके लिए भी आरक्षण की व्यवस्था पहले से चली आ रही है आप कहते हैं नहीं धर्म के आधार पर आरक्षण जबक पूरी तरह से असंवैधानिक है भारत का संविधान इस बात की इजाजत नहीं देता। वोट के चक्कर में इसीलिए मैं कहता हूं यह केवल सरकार बनाने की चिंता करते हैं देश बनाने की ये लोग चिंता नहीं करते।
अजीबो गरीब है और देखिए एक दिन तो राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया कि मैं तो हमारे प्रधान हमारे यहां तो परिवार में प्रधानमंत्री बहुत नाना रहे दादी दादा जो भी रहे हो पिताजी भी रहे सब लोग रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह रहे कहे मैं छोटा बच्चा था तो मैं सबके घर जाता मैंने सिस्टम को बहुत नजदीक से देखा अब देखिए 52 वर्ष तक अच्छा किया।
अब कहते हैं कि वह जो सिस्टम था वह सिस्टम पिछड़ा विरोधी था गरीबों का विरोधी था माने अपने मां दादा दादी और नाना नानी और अपने पिताजी की जो सरकार थी उसके बारे में कह रहे हैं उस समय जो सिस्टम था वह सब पिछड़ा विरोधी था गरीब विरोधी था, यह सब सारी बातें खुद राहुल गांधी कर यानी स्वीकार कर रहे हैं हमारी सरकार दलित विरोधी थी गरीबों की विरोधी थी और जो है पिछड़े वर्ग की विरोधी थी बताएं ऐसा नेता आपने देखा है अजीबो गरीब नेता है राहुल ।
तो बहनों भाइयों यही कहने आप लोगों के बीच आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी के अतिरिक्त कोई भी इस देश का कल्याण नहीं कर सकता केवल भारतीय जनता पार्टी कर सकती है इसलिए मैं आप लोगों से कहूंगा कि आप भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाए और इतनी बात पक्की समझ लीजिए समाजवादी पार्टी की साइकिल का चेन ध्यान से सुनिए समाजवादी पार्टी की साइकिल का चेन 2014 में उतर गया 2017 में नहीं चढ़ा 2019 में फिर व चेन नहीं चढ़ा 2022 में फिर नहीं चढ़ा 2024 में भी नहीं चढ़ेगा, बहनों भाइयों एक बार चेन उतर गई है तो चढ़ेगा नहीं।
इसलिए मैं आप सबसे अपील करने आया हूं कि विजय दुबे को आप जिता दीजिए मेरे बहनों भाइयों लेकिन पहले से ज्यादा अधिक मतों से जिताए मैं अपील करने आया हूं।
सारी दुनिया के लोग एक नई सोच के साथ नए भारत का निर्माण होते हुए प्रत्यक्ष अपनी आंखों से देख रहे हैं। एक छोटी सी बात केवल आपको एहसास कराने के लिए कह देता हूं रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई चल रही है इसकी जानकारी कितने लोगों को हैं हाथ उठाइए अरे बहुत जागरूक है रामकोला के लोग दो साल से लड़ाई चल रही है रूस की तरफ से भी बम तोप गोले मिसाइल और यूक्रेन की तरफ से भी बम तोप गोले मिसाइल लगातार चल रही है हमारे भारत के बच्चे यूक्रेन में कोई वहां पर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था कोई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था कोई मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था उनके माता-पिता जो भारत में रहते थे
उन्हें इस बात की चिंता हुई हे भगवान हमारे बच्चों का क्या होगा रूस से एक भी मिसाइल आकर हमारे बच्चे जहां यूक्रेन में रहते हैं उनके ऊपर गिर गई तब तो हमारे बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी आंखों में आंसू लेकर उन बच्चों के माता-पिता प्रधानमंत्री से मिले और कहा मोदी जी चाहे जो कुछ भी हो हमारे बच्चों को आप यूक्रेन से बाहर निकाल लाइए पढ़ाई हो अथवा ना हो हमें इस बात की चिंता नहीं है।
बहनों भाइयों आपको जानकर आश्चर्य होगा प्रधानमंत्री ने चटपट टेलीफोन मिलाया और प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति मिस्टर पुतिन से बात की रूस के राष्ट्रपति मिस्टर पुतिन से बात की यूक्रेन के राष्ट्रपति मिस्टर जेलेंस्की से बात की और आपको जानकर आश्चर्य होगा जो काम दुनिया का कोई देश नहीं कर पाया उसे भारत ने करके दिखा दिया साढ़े तीन घंटे के लिए युद्ध रुक गया और लगभग 22000 हमारे भारत के बच्चे यूक्रेन से सकुशल भारत आ गए मेरे बहनों भाइयों यह है भारत की ताकत।
हम हिंदू मुसलमान की राजनीति नहीं करते हम सबको भारत का नागरिक मानते हैं सबको भाई भाई मानते हैं हिंदू हो मुसलमान हो ईसाई हो सबको मानते हैं हम कभी भेदभाव नहीं करते ना हमारे प्रधानमंत्री कभी भेदभाव करते हैं ना हमारी पार्टी की जो विचारधारा है वह कोई भेदभाव नहीं करती लेकिन सपा कांग्रेस वाले गलतफहमी पैदा करते हैं। हम देश को एक ताकतवर देश बनाना चाहते हैं हम इस सोच के साथ काम करने वाले हैं इसलिए हम मैं कहना चाहता हूं मेरे बहनों भाइयों आप कमल के फूल का बटन दबाइए और हमारे विजय दुबे जी को भारी मतों से विजय दिला दीजिए।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
18 Dec 2025
18 Dec 2025
18 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 21:55:11
Bank Holiday: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो यह खबर आपके लिए अहम है। शुक्रवार,...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List