बलिदानी स्मृति द्वार तोड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं तो करेंगे आंदोलन जाट

बलिदानी स्मृति द्वार तोड़ने वालों पर कार्रवाई नहीं तो करेंगे आंदोलन जाट

अलीगढ़,। जाट वंशावली की बैठक प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह (ब्लाक प्रमुख गोंडा) के आवास पर संरक्षक चौधरी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिले के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव नगलिया गोरौला में बलिदानी सचिन लौर की स्मृति में बनाए जा रहे द्वार को अराजकतत्वों द्वारा जेसीबी से तोड़ देने पर भारी रोष व्यक्त करते हुए घोर निंदा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि यह अकेले बलिदानी सचिन लौर का ही नहीं पूरे देश के बलिदानियों व जाट समाज का अपमान है, जिससे संगठन बेहद आहत है। संगठन ने  शासन एवं प्रशासन से स्मृति द्वार को तोड़ने व अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करने एवं स्मृति द्वार को नए सिरे से बनवाये जाने की मांग की तथा अन्यथा की स्थिति में संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव डॉ. पंकज चौधरी ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह, जिला महासचिव राजीव चौधरी,योगेश चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष अमित चौधरी,सोनू उर्फ संदीप चौधरी, संजीव चौधरी, सुबोध चौधरी,रूद्र प्रताप चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी,उमेन्द्र चौधरी, श्रीपाल सिंह,शोभित चौधरी, नरेंद्र चौधरी, दिनेश चौधरी,डॉ. गीतम सिंह, डॉ. अजय तौमर,डॉ. अजब सिंह, तेजवीर सिंह, वीरेश चौधरी,अमित चौधरी,विजय उर्फ विजुआ चौधरी,विपिन चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी,अनिल चौधरी, संजय चौधरी, मनोज चौधरी, अजीत चौधरी, रामवीर सिंह, ध्रुव चौधरी,लोकेन्द्र चौधरी, सतीश मालान,राजेश चौधरी,देवेंद्र चौधरी, उपमा चौधरी आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 17 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता  नई दिल्ली।   दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को वसंत कुंज साउथ...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel