घर में घुसा ट्रक, पुत्र की मौत, पिता व चालक घायल

स्वतंत्र प्रभात देवरिया।

 भटनी से भरथुआ मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा जिसमें पिता और पुत्र घायल हो गए घायलों को देवरिया मेडिकल कालेज पहुंचाया गया जहां सात वर्षीय मासूम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

      

   घटना खुखुंदू थाना क्षेत्र के धोबी भरथुआ श्यामपुर की है। जहां गुरुवार को करीब तीन बजे के करीब दिन में एक ट्रक भटनी से भरथुआं की ओर आ रहा था इसी बीच ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया जिससे बरामदे में बैठे बृजेश पुत्र महाबल उम्र 38 वर्ष व मयंक पुत्र बृजेश उम्र 7 वर्ष निवासीगण ग्राम जोकहां खास, थाना सुरौली जनपद देवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए।

ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान Read More ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की सख्ती, चारों सर्किलों में चला विशेष चेकिंग अभियान

आनन फानन में पिता पुत्र को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया, वहीं ट्रक चालक को भी चोटें आई है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक चालक महेश पुत्र छविराज ग्राम भरौली थाना खुखुन्दू का रहने वाला है।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

घटना स्थल भरथुआ खास श्यामपुर बृजेश का ससुराल है। गत रोज बृजेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेने मुंबई से ससुराल आए थे। आज वे मयंक के साथ घर के बरामदे में बैठे ही थे की अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया जिसके चपेट में बृजेश व पुत्र मयंक आ गए। मयंक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,वहीं बुरी तरह से घायल बृजेश व चालक को मेडिकल कालेज देवरिया पहुँचाया गया। घटना से घर के लोगों में मातम है।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

इस बावत खुखुन्दू थाना प्रभारी  दिलीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। इसमें एक बच्चे की मृत्यु हुई है, साथ ही पिता व ट्रक चालक घायल हैं। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है। घटना स्थल से ट्रक को हटवा दिया गया है जांच चल रही है।

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel