कुशीनगर : भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

भाजपा शासन में पिछले दस वर्षों में देश व प्रदेश हुआ अपराध मुक्त – राघवेंद्र सिंह

कुशीनगर : भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन

कुशीनगर। आमचुनाव 2024 के दृष्टिगत भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन आज रविवार को नगरपालिका पडरौना के महाराजा अग्रसेन नगर स्थित श्री श्याम अतिथि भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे डुमरियागंज के पूर्व विधायक और हियुवा प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र सिंह का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया। मुख्यातिथि राघवेंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि भाजपा शासन में पिछले दस वर्षों में देश व प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। और कानून का राज स्थापित हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशल शासन में प्रदेश व देश ने बीमारू श्रेणी से निकलकर आज देश व विश्व का नेतृत्व करने की स्थिति में खड़ा है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ सभी वर्गों के लोगों का उत्थान हुआ है साथ ही समाज का पिछड़ा वर्ग मुख्यधारा से जुड़ा है आए गरीबी रेखा से ऊपर उठने में सक्षम हो सका है। नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार में देश ने कृषि से लेकर अंतरिक्ष तक, खेल से लेकर शिक्षा तक, सांस्कृतिक विकास से लेकर आधुनिक विज्ञान तक अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने सांसद कुशीनगर विजय दुबे की पहल व नेतृत्व में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, मेडिकल कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय व ट्रॉमा सेंटर सहित आधारभूत ढांचे के विकास को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम का संचालन अनूप मिश्रा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, प्रदीप चहाड़िया, चन्द्र प्रकाश यादव, दिनेश गुप्ता, भुवनेश्वर त्रिपाठी, देवेश मिश्र, जगदम्बा अग्रवाल, अजय सर्राफ, संजय मारोदिया, लालबाबु गुप्ता अशोक टिबड़ेवाल, कन्हैया चौरसिया संजय मरोडिया सुनील जायसवाल विष्णु जायसवाल, सभासद गण प्रमोद श्रीवास्तव, अनिल जायसवाल, अविनाश सिंह, छोटे, रामाश्रय, भोली जायसवाल, संतोष मद्धेशिया, सोनू राज कुशवाहा, उत्तम चौहान, विपिन सिंह, अरुण कुशवाहा, ब्रिजेश शर्मा आलोक चौबे, नीरज मिश्र, आलोक विश्वकर्मा कन्हैया चौरसिया, रितेश जायसवाल, अंशु जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, आर्यन शर्मा, गौरव रौनियार, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व व्यापारीजन उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel