कुशीनगर : चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा

ईद उल फितर

कुशीनगर : चांद के दीदार, अकीदत और एहतराम के साथ ईद की नमाज हुई अदा

कुशीनगर।  जिले के जटहां बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुर्नहा बुजुर्ग में बहुत ही धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया। बुधवार शाम को चांद के दीदार के बाद गुरुवार की सुबह अकीदत व एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा हुई।इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जटहा थाना क्षेत्र  के लोगों ने अपने ईदगाहों पर पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की।इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने व सेवईयां खाने खिलाने का दौर शुरू हो गया।इस दौरान मौलाना, सरफूल्लाह, मौलाना मकसूद ग्राम प्रधान बबलू ऊर्फ सैदू जमा अजीमुलहक , मुनीर आलम, दिलशाद सूफियान, अरमान सेराज मुकर्रम नूर, नूर मुहम्मद फिरोज़ अजीमुल्लाह बिकाऊ इस्लाम अशफाक हाफीजी बदरे आलम उस्मान आजम वाजिद जमसेद शहीद अफरीदी तबरेज वसीम इस्तखार सलमान खान सदरे आलम सहित अन्य लोग शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel