मूलगंज में पकड़ी गई प्रतिबंधित मांस की बिक्री
बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध पुलिस ने पकड़ी जानवरों की आठ खालों में से कुछ पर संदेह।
स्वतंत्र प्रभात
कानपुर। मूलगंज थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस की बिक्री के आरोप में बजरंग दल के लोगों ने थाने में जमकर हंगामा काटा और प्रतिबंधित मांस की बिक्री पर पुलिस से रोक लगाने की मांग की।
यह सूचना मिलते ही भारी संख्या में मूलगंज और कोतवाली पुलिस ने वह जाकर स्थिति का जायजा लिया और जानवरों की आठ खालों को जब्त कर टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। बजरंग दल कार्यकर्त्ता की सूचना पर पुलिस ने रोटी वाली गली से पकड़ा गौमांस।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मिली हुई खालों में से कुछ खालों पर प्रतिबंधित मवेशी होने का संदेह है इसको जांच के लिए भेजा गया है। और जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी उनको पूरी तरह से संतुष्ट किया गया है और वह लोग अपने घरों को लौट गये हैं। उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर प्रतिबंध मांस की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List