कुशीनगर : सुनारो का रेकी करने वाले उड़ीसा के टप्पेबाज गिरफ्तार
On
कुशीनगर। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मगंलवार को थाना तुर्कपट्टी, खड्डा, कुबेरस्थान, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा नोनियापट्टी के पास चेकिंग की जा रही थी कि दो मो0सा0 सवार पडरौना की तरफ से तुर्कपट्टी की तरफ सड़क के रास्ते आते हुये दिखायी दियें जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी कार्यवाही/प्रतिरक्षा में दोनों अभियुक्तगण 1.माइकल गनपत पुत्र माइकल नागेश्वर राव निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा (राज्य) , शंकर प्रधान पुत्र काली प्रधान निवासी पूर्वाकोट थाना कोराई जनपद जाजपुर उड़ीसा (राज्य) घायल हो गयें जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से अभियुक्तों के पास से 12000/- रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल एनएस 200, दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद फायर शुदा खोखा कारतूस, चार अदद जिंदा कारतूस, सफेद व पीली धातु के आभूषण,दो अदद कुटरचित आरसी , दो अदद मोबाइल फोन व एक अदद डिग्गी खोलने का उपकरण की बरामदगी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 105/2024 धारा 307/419/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Tags: kushinagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
25 Apr 2025 15:28:53
स्वतंत्र प्रभात कोरांव,प्रयागराज। बीते 2 दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या से आज समूचा क्षेत्र...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List