संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव

 विशेष संवाददाता 

अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित मवई कला गांव में विवाहिता उमा तिवारी  का शव उसके कमरे में ही पंखे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिलने के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मवई कला गांव निवासी वीर प्रताप की शादी पांच वर्ष पूर्व  में परसौली गांव निवासी उमा तिवारी के साथ हुई थी।

रविवार को महिला उमा तिवारी को उसके कमरे में ही लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटका देखे जाने के बाद पारिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन फानन में महिला क को फ़ंदे से नीचे उतरवाया और एंबुलेंस कॉल कर इलाज के लिए तैयारी की। मौके पर पहुंची एंबुलेंस में मौजूद चिकित्सक की टीम ने महिला को मृत घोषित करते हुए अस्पताल ले जाने से मना कर दिया।

उधर घटना की जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि घटना की जा रही है, तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।

बस्ती में बुनियादी सवालों को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, निस्तारण की मांग Read More बस्ती में बुनियादी सवालों को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, निस्तारण की मांग

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel