सुल्तानपुर: लोगों के लिए मिशाल बना पुलिस का जवान, अपना खून देकर बचा रहा लोगों की जान

जरूरतमंदों के एक फोन पर ब्लड डोनेट करने पहुंच जाता है, पुलिस का यह जवान जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य : रिजवी

सुल्तानपुर: लोगों के लिए मिशाल बना पुलिस का जवान, अपना खून देकर बचा रहा लोगों की जान

बंधुआ कला - सुल्तानपुर (स्वतंत्र प्रभात)।

समाज में पुलिस की छवि कितनी धूमिल हो चुकी है यह सभी को पता है लेकिन पुलिस कर्मियों के बारे में कम ही लोग जानते हैं जिन की मिसाल के चलते ही वर्दी पर आज भी लोगों का विश्वास कायम है। लोग पुलिसवालों के नकारात्मक किस्से तो अक्सर सुने होंगे लेकिन क्या कोई पुलिसवाला इतना भी सामाजिक हो सकता है की अपना सारा काम छोड़कर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करे। 

सर्दी गर्मी का समय हो या कोरोना जैसी महामारी का संकट हो कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी हर वक्त गरीबों की मदद करने में पीछे नहीं हटते हैं जरूरतमंद की सेवा करना उनका ध्येय बन चुका है। कोरोना महामारी के दौरान कैसर अब्बास को गांव गांव जाकर कपड़े व अन्य आवश्यक सामग्री को जरूरतमंदों को बांटते हुए देखा गया। बीते दिनों सोशल मीडिया द्वारा जानकारी मिलते ही बंधुआ कला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी ने एक जरूरतमंद महिला को रक्त देकर मानवता की एक मिसाल पेश की है। कैसर अब्बास इसके पहले भी कई जरूरतमंदों खून देकर जान बचाने का प्रयास कर चुके हैं। रिजवी ड्यूटी और सेवा दोनों को बखूबी निभाना जानते हैं। 

बताते चलें कि थाना क्षेत्र में कैसर अब्बास रिज़वी जरूरतमंदों की हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास करते हैं यहां तक कि यदि उन्हें अपने शरीर का अमूल्य खून भी देना पड़े तो वह भी देने से हिचकते नहीं है।रिजवी का कहना है कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है,जिस पर वो आज भी कायम है। कितना भी जरूरी काम हो लेकिन गरीबों की मदद के लिए ये हर वक्त तैयार रहते है। 

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

आज भी हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी के ब्लड डोनेट करने सिलसिला जारी है। पिछले सात आठ सालों में रिजवी ने जरूरतमंदोंं को कई यूनिट ब्लड दे चुके है। खून की कमी से मरने वालों को देखकर रिजवी ब्लड डोनेट करने के इस पहल की शुरूआत की। जरूरतमंदों को ब्लड डोनेट करने के लिए रिजवी 28 मार्च की 20वीं बार ब्लड डोनेट किया है।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

रिजवी असहाय, गरीबों को निशुल्क ब्लड डोनेट करते है। वहीं जरूरतमंदोंं को भी ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचा रहे है। कैसर अब्बास रिजवी सैकड़ों लोगों को ब्लड डोनेट कर उनकी जान बचा चुके है। इतना ही नहीं, ऐसे पीड़ित परिवार के लोगों की जानकारी मिलने पर रिजवी स्वयं अस्पताल पहुंच जाते है और उन्हें ब्लड डोनेट करते है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel