सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भटक रहे फरियादी नही मिला न्याय ,सत्र के अंतिम समाधान दिवस पर 54 मामले आये निस्तारण शून्य

खजनी तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस से मायुष लौटे फरियादी नही मिला न्याय

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भटक रहे फरियादी नही मिला न्याय ,सत्र के अंतिम समाधान दिवस पर 54 मामले आये निस्तारण शून्य

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील में आज इस सत्र का अंतिम समाधान दिवस का आयोजन हुआ , न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार के अध्यक्षता में समाधान दिवस का शुरुआत  हुआ ,नायब तहसीलदार सूरज कुमार ने फरियादियो की फरियाद सुना । कुल 54 मामले आये लेकिन किसी फरियाद का समाधान नही किया जा सका ,समाधान दिवस पर ऐसे कई फरियादी दिखे जिन्होंने  एक वर्ष से फरियाद लगा कर आजिज हो गए लेकिन न्याय की कोई उम्मीद नही रहा। 

समाधान दिवस के अंतिम सत्र में फरियाद  लिए आए दिलीप कुमार पुत्र मुसई ने बताया मैं मौजा भेउसा उर्फ बनकटा में गाटा संख्या1579 रकबा 05390 हेक्टयर में 0,06/0 सुनील कुमार पुत्र रामचरण से  बैनामा लिया था। जिसको बिक्रेता ने जीवन काल मे बटवारा कर दिया था ,लेकिन खनयन्त्रकारियो के वजह से तंग आ चुका हूं ,कई  बार  समाधान दिवस पर फरियाद लगाया न्याय नही मिला , जिसमे थानां भी अपना रिपोर्ट  क्रेता के पक्ष में लगाया ,लेकिन तहसील से म्याय नही मिला ,नायब  तहसीलदार खजनी के उदाशीनता के कारण न्याय से वंचित हूँ ,समाधान दिवस पर कई बार फरियाद से मिराश होकर लौटना पड़ा ,
इसी क्रम में  उरुआ थानां क्षेत्र गोपालपुर निवासिनी  दिव्यांग महिला  मशाली देवी पत्नी स्व रामप्रीत ने पांचवी बार फरियाद में पहुंची ,उन्होंने  बताया गरीब महिला एक छोटा मकान रहने के बनवा रही हूं ,सर्वदेव विष्वकर्मा ,अनुज विष्वकर्मा इत्यादि लोग  बनाने नही दे रहे है ,निजी भूमि को उलझा रहे है ,हमय न्याय नही मिल रहा  जिससे मकान बनवा कर रह सकूं ,आज भी उदास हो कर जाना पड़ रहा है ।

1   इसी प्रकार आधा दर्जन फरियादियो ने मीडिया से आप बीती बताई , समाधान दिवस केवल खनापूर्ती का केंद्र होना बताया, फरियादी केवल मायुष होता  है ,कोई न्याय नही मिलता है ।  इसी प्रकार आज सत्र के अंतिम समाधान दिवस पर 54 फरियादी आये जिसमे किसी का समाधान नही हुआ ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel