ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही बोलेरो और बाइक में टकराई, तीन की हुई मौत 

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही बोलेरो और बाइक में टकराई, तीन की हुई मौत 

स्वतंत्र प्रभात 
ड्रमंडगंज। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास शुक्रवार दोपहर चीनी लादकर घाटी में नीचे उतरते समय ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रही बोलेरो से टकरा गई। ट्रक की टक्कर से बोलेरो नेशनल हाईवे पर पलट गई ट्रक आगे चल रही बाइक से टकराते हुए बड़का मोड़ घुमान के पास पलट गया।
 
घटना में बोलेरो में सवार पांच लोग और बाइक पर सवार एक बालिका व उसकी मां की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में भर्ती करवाया जहां गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिसमें बाइक चालक सहित तीन लोगों की उपचार के दौरान मंडलीय चिकित्सालय में मौत हो गई।
 
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गूढ़ निवासी नरेंद्र शुक्ला अपनी बोलेरो गाड़ी से परिवार सहित गैपुरा के नदिनी गांव अपनी बेटी पारो पाठक के घर जा रहे थे जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से दो सौ मीटर पहले पहुंचे तो पीछे से महाराष्ट्र के लातूर जिले से चीनी लादकर आ रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया।
 
ट्रक ने अनियंत्रित होकर बोलेरो में टक्कर मार दिया जिससे बोलेरो पलट गई ट्रक ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक डिवाइडर में टकरा गई। घटना में 27 वर्षीय बाइक चालक गोविंद मौर्य पुत्र हीरालाल निवासी मिसिरगवां थाना हनुमना जिला मऊगंज बाइक पर पीछे बैठी मौसेरी बहन 28 वर्षीया  सविता उर्फ कंचन मौर्या पत्नी फूलचंद निवासी गुर्गी थाना हलिया और उसकी तीन वर्षीया बेटी सीता की जिला अस्पताल में मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल छह वर्षीया पुत्री उषा का उपचार मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है।
 
हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव निवासी सविता अपनी दो बेटियों सीता और उषा के साथ अपनी मौसी के घर मध्य प्रदेश के मिसिरगवां गांव में बीते 11 मार्च को शादी समारोह में गई थी जहां शुक्रवार दोपहर मौसेरे भाई गोविंद मौर्य के साथ बाइक से अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने घर गुर्गी जा रही थी कि रास्ते में सड़क दुघर्टना का शिकार हो गई। वहीं बोलेरो में सवार 50 वर्षीय नरेंद्र शुक्ला उनकी 47 वर्षीया पत्नी सीता शुक्ला 16 वर्षीया पुत्री अंतिमा व 10 वर्षीया पुत्री पायल तथा बोलेरो चालक अतुल चर्तुवेदी घायल हो गए। सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में उपचार करवाया गया बोलेरो में सवार सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
7 A
वहीं ट्रक चालक 50 वर्षीय मारूति बापूराव बेकरे बाल बाल बच गया जबकि ट्रक में सवार 25 वर्षीय खलासी ओमकार निवासी हरंगूल जिला लातूर महाराष्ट्र को गंभीर चोटें आई हैं जिसे उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी बाइक चालक गोविंद मौर्य उसकी मौसेरी बहन सविता और उसकी तीन वर्षीया बेटी सीता की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है। हादसे कुल दस लोग घायल हुए थे जिनमें मां बेटी सहित तीन की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल एक बालिका और ट्रक खलासी का मंडलीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।अन्य घायलों की हालत सामान्य है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel