इफको-एमसी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटे सहायक उपकरण

इफको-एमसी ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर बांटे सहायक उपकरण

अयोद्धया हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नियामतपुर के सचिवालय में   इफको-एमसी  द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 270 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीएमई उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि हेल्पेज इंडिया एवं इफको-एमसी द्वारा आयोजित शिविर में खून की जांच, ब्लडशुगर  एवं ब्लड ग्रुप की जांच की गई एवं निःशुल्क दवाईयां वितरण की गई। इसके साथ ही बुजुर्ग लोगों को स्टिक, वॉकर भी प्रदान किया गया। 

  इस कार्यक्रम में डॉ. शैलेश सिन्हा (हड्डीरोग विशेषज्ञ) डॉ. सुरभि सिन्हा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. अमन नकवी (जनरल फिजिशियन) डॉ. फैजान (नाक,कान,गला, रोग विशेषज्ञ) ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही हेल्पज इंडिया से राज्य कार्यक्रम प्रबंधक धीरज सिंह व इफको-एमसी अयोध्या से टीएमई उपेंद्रनाथ वर्मा, समिति के अध्यक्ष राम तेज, समिति के सचिव बीरेन्द्र कुमार पाठक, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव, नितिन पाठक आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel