155 गांव में ओडीएफ प्लस की हकीकत जानेंगे पांच दर्जन अधिकारी

155 गांव में ओडीएफ प्लस की हकीकत जानेंगे पांच दर्जन अधिकारी

10 से 12 गांव के लिए बनाई गई एक टीम


- प्रत्येक टीम में लगाए गए चार अधिकारी


 उन्नाव।

पेयजल स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार ने जिले में ओडीएफ प्लस घोषित गांव की वास्तविकता परखने के लिए जांच के निर्देश दिए हैं। मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उप्र ने ओडीएफ प्लस घोषणा के बाद स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-दो के तहत ग्रामों का सत्यापन जनपद स्तर पर कराये जाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पूर्व में 12 राजस्व ग्रामों का सत्यापन जनपद स्तर पर गठित टीम द्वारा किया जा चुका है। अब सत्यापन के लिए शेष रहे 155 राजस्व ग्रामों में ओडीएफ प्लस का सत्यापन किया जाना है। जिसके लिए पांच दर्जन अधिकारी लगाए गए हैं। जांच टीम को 15 दिन में यह निरीक्षण पूरा करके रिपोर्ट डीएम को देनी है।

जांच टीम में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी प्रशासन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, श्रीश नरायण जिला समन्वयक, आकाश अवस्थी जिला समन्वयक, अजय कुमार जिला समन्वयक, उमेश कुमार जिला परियोजना प्रबंधक, अविनाश द्विवेदी जिला परियोजना प्रबंधक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, परियोजना अधिकारी डूडा और परियोजना अधिकारी नेडा को जिले स्तर से प्रथम अधिकारी बनाया गया है। वहीं ब्लाक स्तर से जबकि, जांच टी में सहयाेगी अधिकारियों में ब्लाकवार बीडीओ, एडीओ आईएसबी व सहायक विकास अधिकारी पंचायतों को लगाया गया है।

जद में किस ब्लाक के कितने गांव
असोहा के 07, औरास के 02, बांगरमऊ के 20, बिछिया 12, बीघापुर 15, एफ चौरासी 17, गंजमुरादाबाद 11, हसनगंज 01, हिलौली 04, मियांगज 01, नवाबगंज 04, पुरवा 02, सफीपुर 06, सिकंदरपुर कर्ण 19, सिकंदरपुर सरोसी 27 व सुमेरपुर के 07 गांव में ओडीएफ प्लस की हकीकत जानी जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।
कविता,
संजीव-नी।