ईंट भट्ठे पर कार्य करते दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

श्रम विभाग की टीम पहुंचने पर ईंट भट्ठे पर हुआ अफरातफरी

ईंट भट्ठे पर कार्य करते दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

स्वतंत्र प्रभात 
मीरजापुर। शासन के निर्देशन पर ईंट भट्ठों पर बालश्रम रोकथाम के लिए श्रम विभाग द्वारा गठित टीम ने सिकरा विंध्याचल में चल रहे ईट भट्ठा पर कार्य करने वाले दो बालश्रमिकों को मुक्त करवा कर बाल कल्याण समिति के समकक्ष पेश किया गया जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना अन्तर्गत सिकरा गांव में संचालित ए एन पी मार्का ईट उद्योग टीम पहुंची तो वहां बच्चों से बाल श्रम करवाया जा रहा था ईट भट्ठा मालिक शिवतोष कुमार पाठक के द्वारा दो बाल श्रमिक बच्चों से कार्य कराया जा रहा था।
 
जिनकी उम्र 12 वर्ष व 13 वर्ष के बीच है तथा सभी रीवा मध्य प्रदेश के निवासी बताएं जा रहें थे नाबालिको को बाल श्रम से मुक्त कराया गया बाद में स्वास्थ एवं आयु सम्बंधित परिक्षण के बाद नाबालिग बालश्रमिकों को पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति मीरजापुर के समकक्ष पेश किया गया और बाल श्रम करवाने वाले भट्ठा मालिक के विरूद्ध बाल संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया। श्रम विभाग के द्वारा गठित टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह आलोक रंजन कौशलेंद्र सिंह व मानव तस्करी गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ प्रभारी शिवशंकर सिंह सब इंस्पेक्टर रामपाल मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024