ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष ने किया बैठक
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को सौहार्द के साथ मनाने की अपील
रिपोर्ट! (मनोज पाण्डेय)
बरगदवा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में रविवार को क्षेत्र के तमाम ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को सौहार्द के साथ मनाने की थानाध्यक्ष ने अपील की। स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को सभी धर्म गुरु आपसी भाईचारे के साथ मनाएं तथा सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करें ताकि किसी भी प्रकार का कोई खलल उत्पन्न न होने पाए।
थानाध्यक्ष ने कहा अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें। ऐसे में अगर किसी के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी।

इस दौरान एसआई इम्तियाज अहमद, हेड कांस्टेबल सत्यपाल यादव, राजेश यादव, कांस्टेबल पवन कुमार, सुनील, अमन समेत क्षेत्र के तमाम सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

Comment List