Kushinagar : पुनर्गठन के लिए पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन की हुई बैठक

Kushinagar : पुनर्गठन के लिए पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन की हुई बैठक

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। पडरौना स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में पुर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन द्वारा आज बुधवार को संघठन के पुर्नगठन के लिए बैठक आयोजित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से जिले के पदाधिकारी व ब्लाक अध्यक्ष गण उपस्थित रहें। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा व संचालन पडरौना ब्लॉक संरक्षक वकील अंसारी ने किया ।बैठक में वित्तविहीन स्कूलों के संचालन में आ रही समस्याओं के साथ ही साथ नवीन मान्यता के मानक व न नवनीकरण  को लेकर आ रही सभी समस्याओं पर सभी ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।
फोटो 1
अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि आप सभी स्कूल संचालकों कि पहचान बेहतर शिक्षा देने से है जिसे आप बनाए रखें,इसके वावजूद यदि शिक्षा अधिकारी आप को प्रताड़ित करने का प्रयास करते हैं तो संगठन आप के साथ है। अंत में जिले स्तर के रिक्त पदों पर बतौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.डी यादव रामकोला ,उपाध्यक्ष नियाजुद्दीन अंसारी पडरौना, महासचिव मनोज शर्मा नेबुआ नौरंगिया, महासचिव गोविंद कुशवाहा रामकोला ,संगठन सचिव जितेन्द्र कुमार दुदही ,संगठन सचिव एच. एन.द्विवेदी सोनवल, सलाहकार संजय सिंह  कठकुइया,व ब्लाक अध्यक्ष कसया हरिकेश आर्या ब्लॉक अध्यक्ष पडरौना जनाव नासिर अंसारी सिधुआँ व रमाकांत यादव को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। संघ के संरक्षक बुन्दल पाण्डेय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को माला पहनाकर उनके जिम्मेदारी से अवगत कराया। बैठक में अमित शर्मा , घनश्याम वर्मा कामेश श्रीवास्तव, नियाज अंसारी, मनोज गुप्ता, मकरध्वज कुशवाहा , जय सिंह यादव , वरुण पटेल , पीयूष मिश्रा,  रविलाल कुशवाहा ,इंजी. मनीष गुप्ता आदि प्रबन्धक उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel