ओवर लोड सवारी भर बेकौफ चल रहे ऑटो चालक।

ओवर लोड सवारी भर बेकौफ चल रहे ऑटो चालक।

रूरा।
 
आटो चालक बेधड़क छह की जगह 13 सवारियों को भरकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। जरूरत से अधिक सवारी भरने पर पुलिस प्रशासन की भी नजर नहीं है।
 
          मामला रूरा मिंडा कुआ मार्ग का है। जहां पर ऑटो चालक अपनी मन मर्जी की सवारिया भर के ऑटो चला रहे।जिससे दुर्घटना की पूर्ण संभावना रहती है।पहले भी कई मामले हो चुके है।लेकिन ऑटो चालक अपनी मन मानी से बाज नहीं आ रहे है।जिससे जरूरत से अधिक सवारी भर फर्राटा भर रहे हैं।
 
यह लोग यातायात नियमों का उल्लंघन दिन में कई बार करते हैं। कब कहां आटो खड़ी कर सवारी भरते हैं और कटिंग काटते हुए चलते हैं। जबकि बीते दिनों में आटो से हुई दुर्घटनाओं से दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel