दबंगो ने बरसाया कहर, महिला को पीटकर मौत के घाट उतारा , तीन बच्चों की हालत गम्भीर
भर्रोह गांव में कैम्प कर रही पीएसी पसरा सन्नटा,सिकरीगंज पुलिस ने 7 पर दर्ज किया केश, तीन को उठाया
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी-रिपोर्ट /राज कुमार शर्मा
मामला सिकरिगज थाना क्षेत्र ग्राम सभा बनकटा का है , जहाँ कुसुम देवी पत्नी हरीश चंद का छोटा लड़का प्रमोद वीडियो गेम खेल रहा था, वही साथ मे उसके बिरोधी का लड़का भी बैठा था ,उसी बात को लेकर गांव के दयालु आये और कुसुम देवी के छोटे लड़के को पीटने लगे ,उसी दौरान कुसुम देवी अपने दो लड़के सचिन संदीप के साथ बचाने पहुंची ,
किसी तरह मामला शांत हो गया , कुछ देर बाद दयालु घर से आधा दर्जन लोगो को लेकर रॉड डंडा लिए महिला के घर मे हमला बोल दिए ,महिला के घर मे घुस कर पूरे परिवार को गम्भीर कर दिए , वही महिला कुसुम देवी की हालत बेहद खराब हो गई ,दो बच्चों को मार कर गिरा दिया गया ,सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस महिला सहित बच्चों को इलाज के लिए भेजा दिया ,लेकर महिला कुसुम देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
घटना की सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस तथा पीएस सी बल गांव में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैंप कर रही है।
घटना की जांच में जुटी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी वही मृतका के परिजन की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस मुकेश, दयाशंकर, आकाश , रामबुझ, पुष्पा देवी व पवन के खिलाफ धारा 147,148,323,452,302 आई पीसी एक्ट के तहत मुकदमा कर आरोपीयो के तलाश में सिकरीगंज पुलिस जुटी।

Comment List