पशु तस्करी करने वाले दो युवक को भेजा गया जेल
पशु तस्करी करने वाले दो युवक को भेजा गया जेल
स्वतंत्र प्रभात : चौपारण
मिथुन कुमार
चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम लोहरा से प्रतिबंधित पशु लोड कर तस्करी करने की नीयत से चौपारण की ओर ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना दिनांक 1/12/2023 को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। इस संबंध में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई हेतु ग्राम कठम्बा मोड़ के पास पहुंचा कि एक पिकअप आते हुए दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से युक्त पिकअप को रोकने का इशारा किया गया परंतु पिकअप चालक पुलिस बल को देखकर दो व्यक्ति भागने लगा , जिसे पुलिस बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पिकअप गाड़ी पर प्रतिबंध तीन मवेशी (बैल ) को क्रूरता पूर्वक लदा पाया गया|पकड़ाये दोनों अभियुक्त एवं जप्त मवेशी लदा पिकअप वाहन को थाना लाया गया।
इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 452/23 दिनांक 02/12/23धारा414/34भाoदoविo तथा 3/4(A)/5/12/23 झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिo 2005 एवं 11( 1)(D) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 दर्ज कर अभियुक्त इमरान खान पिता हैदर खान ग्राम झुरांग , अमन यादव (चालक)पिता महेंद्र यादव ग्राम पतया दोनों थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार )को न्यायिक हिरासत में भेजी गयी|जप्त की गई पिकअप वाहन संख्या BR02GD-1326 एवं तीन मवेशी (बैल) छापेमारी दल में शामिल चौपारण थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी|
Comment List