अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर छापेमारी 2 क्लीनिको पर जारी किया नोटिसजारी किया नोटिस

अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर छापेमारी 2 क्लीनिको पर जारी किया नोटिसजारी किया नोटिस

 
सीतापुर से वसीम बेग 
 
सीतापुर के गंजारी इलाके के मारूबेहड़ कस्बा में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर हो रही प्रसव में जच्चा-बच्चा की मौतों को संज्ञान स्वास्थ्य महकमे ने लिया है
 
 
इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने मारूबेहड़ में कई जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई की है छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से घरों में संचालित पाए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचते ही मारूबेहड़ में अवैध मेडिकल स्टोर अवैध क्लीनिक की दुकानें लोग बन्द भाग निकले स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के दौरान इलाके में एक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
 
सीएचसी प्रभारी अनंत मिश्र ने बताया कि कस्बा मारूबेहड़ में अवैध तरीके से घरों में क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित होने से जच्चा-बच्चा की हो रही लगातार मौतों की खबरें मीडिया अखबारों की सुर्खियां मारूबेहड़ बना हुआ था इसकी आए-दिन शिकायतें मिल रही थीं इसी को संज्ञान में लेते हुए छापेमारी की गई है
 
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान मारूबेहड़ इलाके में सोनू पांडे के घर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर कोई कागजात रजिस्ट्रेशन नहीं मिला है न ही ऑपरेशन के औजार पाए गए साथ ही अवैध दवाओं का भंडार के साथ मरीज भी पाए गए टीम ने इसके बाद कस्बे की मीतू सिंह के यहां छापेमारी की यहां पर क्लीनिक खुला था पर डॉक्टर गायब मिले टीम ने दोनों जगह नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की है!!

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी। बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी।
नई दिल्ली। पटना के आईजीआईएमएस में वर्ष 1998 में बिहार सरकार में पूर्व मंत्री ई. बृज बिहारी प्रसाद की हत्या...

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।