सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन आए 892 आवेदन, 195 स्वीकृत
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन आए 892 आवेदन, 195 स्वीकृत
स्वतंत्र प्रभात/चौपारण/हजारीबाग/झारखंड- मिथुन कुमार
चौपारण : प्रखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के दूसरे दिन प्रखण्ड के चयकला पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फरियादीयों की रिकॉर्डतोड़ भीड़ रही। शिविर का उद्घाटन बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, सीओ आशीष कुमार मंडल,मुखिया नजराना खातून,पंसस असरा शाहीन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव,बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,पूर्व मुखिया मो सफाउद्दीन निजामी, मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर, पंसस प्रतिनिधि फैजान अजमेरी ने संयुक्तरूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है और लोगों को विभागों को चक्कर लगाए बिना ही जनता का काम आसानी से हो रहा है।
शिविर में विभिन्न मामलों के 892 आवेदन आए जिसमें 195 आवेदन स्वीकृत हुआ।वहीं 546 आवेदन लंबित रह गए। शिविर के दूसरे दिन भी अबुआ आवास के सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुआ।शिविर में फोकस योजनाएं के तहत अबुआ आवास योजना के 605,बिरसा सिचाई कूप योजना के 05,
आय प्रमाण पत्र के 2, जन्म प्रमाण पत्र के 4,मृत्यु प्रमाण पत्र के 1, लगान रसीद के 4,आयुष्मान कार्ड के 16, 15 वें वित्त आयोग के तहत आवेदन 3 ,मनरेगा के तहत नए कार्य हेतु आवेदन 5, जाति प्रमाण पत्र के 8 कुल 653 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें 36 स्वीकृत हुए और 617 लंबित रह गए। इसी प्रकार लाभार्थी उन्नमुखी योजनाएं के तहत सर्वजन पेंशन योजना के 33,सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के 25 , केसीसी के 6,आधार पंजीकरण के 10 ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 15, श्रामधान पोर्टल के 5,कौशल विकास योजना के 5 कुल 99 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 23 स्वीकृत हुआ और 76 लंबित रह गया। वहीं ऑन द स्पॉट परिसम्पतियों / सरकारी लाभों का वितरण के तहत कुल 126 लोगों को लाभ मिला जिसमें 9 जाति प्रमाण पत्र का वितरण, 47 साइकिल के लिए डीबीटी का वितरण, 10 क्लस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्ड , 30 लोगों के बीच धोती साड़ी लुंगी का वितरण और 30 जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। वहीं ऑन द स्पॉट शिकायत निवारण के तहत आधार कार्ड में संशोधन के 10, राशनकार्ड में संसोधन के 5 कुल 15 मामला आया जिसमे 10 का समाधान हुआ और 5 लंबित रह गया।
वहीं शिविर में
रोजगार सेवक अजीज अंसारी, पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद, डब्लू अंसारी, असीरुद्दीन, भ्रमण शील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमन, बीआरपी मो आरिफ, सीआरपी मो शोएब सहित अन्य का योगदान रहा।
Comment List