अयोध्या के भक्तमाल आश्रम मे भगवान मालामाल सीयम योगी ने सोने का मुकुट पहनाया....

अयोध्या के भक्तमाल आश्रम मे भगवान मालामाल सीयम योगी ने सोने का मुकुट पहनाया....

स्वतंत्र प्रभात

अयोध्या 

 

अयोध्या पहुंच मुख्यमंत्री ने बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास द्वारा आयोजित सीताराम जी अवध बिहारी जी के स्वर्ण मुकुट पहनाने एवं संत सम्मेलन एवं भक्तमाल के साकेतवासी पीठाधीश्वर की स्मृति आयोजित संत सम्मेलन में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि जहां संत समाज ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया तथा स्वागत किया। योगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में संत परम्परा का व्यापक महत्व है गुरू शिष्यों में रक्त सम्बंधों से ज्यादा गहरा सम्बंध एवं मर्यादा होती है। हमारे संत, संतों के त्याग, बलिदान एवं समर्पण के कारण 500 साल बाद श्रीराम लला मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को निर्धारित है इसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी भाग ले रहे है तथा हमारी सरकार एवं केन्द्र सरकार अयोध्या को भव्य रूप से विकसित करने के लिए संकल्प है इसी की कड़ी में यहां पर सड़कों का एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है जिसमें आप सभी संतों के आर्शीवाद एवं यहां के लोगों के सहयोग की आवश्यकता है योगी के शिरकत से अवधेश दास बड़े खुश नजर आये और भगवान को चढ़े सोने के मुकुट की फोटू अपने मोबाईल मे पत्रकारो को दिखाते वहा के महाराज l

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।